उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बचाव के हर संभव प्रयास कर रहा है। अस्पतालों में 10-10 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 86 हजार से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई तो उसमें से 318 लोग संक्रमित पाए गए। कोरोना के तीन सौ से ज्यादा मरीज 106 दिन पहले 28 फरवरी को मिले थे। वहीं 178 मरीज स्वस्थ हुए। अब उप्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1645 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में 29 कोरोना रोगी अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। बाकी सभी रोगी घर पर यानी होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। बीते एक हफ्ते में मरीजों की संख्या में करीब 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। नौ जून को कोरोना के सक्रिय केस 938 थे। इस समय दैनिक पाजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है और इस महीने के 15 दिनों का औसत पाजिटिविटी रेट 0.23 प्रतिशत है।
मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बचाव के हर संभव प्रयास कर रहा है। अस्पतालों में 10-10 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। 80 हजार निगरानी कमेटियों की मदद से विदेश व दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की निगरानी की जा रही है। एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशनों पर लोगों की स्क्रीनिंग कर उनकी जांच की जा रही है। दूसरे राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए उप्र में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है।