बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने के लिए राज्य सरकारों को गंभीरता से काम करना चाहिए तभी लोगों को तनाव व हिंसक माहौल से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने ये टिप्पणी नोएडा में एक पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस की यूपी पुलिस से हुए टकराव को लेकर कही।
उन्होंने ट्वीट किया कि फेक न्यूज, हेट स्पीच, भड़काऊ भाषण आदि को लेकर ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई देश भर में काफी गंभीर रूप धारण कर चुकी है, जिसके तहत यूपी व छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच कल एक टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर हुआ टकराव मीडिया की सुर्खियों में है व जिसकी जबरदस्त चर्चा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दुखद घटनाक्रमों से कानून का राज नष्ट होकर आमजन-जीवन भी प्रभावित होता है, जिसके प्रति सभी सरकारों को तटस्थ व गंभीर होकर कार्य करना चाहिए। तभी लोगों को तनाव व हिंसक वातावरण से मुक्ति मिल पाएगी। विकास के लिए अराजकता पर अंकुश व कानून का राज जरूरी है।
बता दें कि नुपुर शर्मा के बयान के बाद अरब देशों में हुए विरोध और उदयपुर में हुई जघन्य हत्या के बाद से फेक न्यूज और हेट स्पीच को नियंत्रित करने की लगातार चर्चा हो रही है।