कुर्की से पहले ही कीमती सामान निकाल चुका था याकूब का परिवार, कपड़े तब उठाकर ले गए

याकूब के घर कुर्की याकूब कुरैशी का दामाद टाटा मैजिक में सामान घर के अंदर से भरकर ले गए थे। घर के अंदर की सभी सेफ पुलिस को खाली मिली कपड़े तक उठा ले गया था परिवार।

 

मेरठ,  याकूब का परिवार घर के अंदर से कीमती सामान निकाल चुका था। उसके बाद भी पुलिस दावा कर रही है कि याकूब की कोठी से 25 करोड़ का सामान कुर्क किया गया है। सौ करोड़ की कीमत याकूब की फैक्ट्री की मानी गई है। कुर्की के दौरान पुलिस को घर के अंदर की सभी सेफ खाली मिली है। परिवार के लोग घर के अंदर से कपड़ा, ज्वैलरी और कीमत सामान उठा ले गए थे। पुलिस को पता चला है कि याकूब के दामाद टाटा मैजिक में भरकर ईद पर सामान ले गए थे। यानि याकूब पहले से ही कुर्की की कार्रवाई का मन बना चुके थे। यही कारण है कि घर के अंदर से कीमती सामान उठा लिया था। याकूब का घर पहले से उजड़ा हुआ लग रहा था। घर के अंदर फर्नीचर पूरा पड़ा हुआ था। इलेक्ट्रोनिक्स सामान भी ज्यादातर नहीं था। सिर्फ फ्रिज और कुछ कमरों में एसी जरूर लगे हुए थे। रोजमर्रा की काम आने वाली वस्तुएं पहले ही घर से निकाल ली गई थी। उसके बाद भी याकूब के घर की चौखट और दरवाजों को उखाड़ कर पुलिस 25 करोड़ का सामान कोठी के अंदर से खरखौदा थाने ले गई।

 

कमरों के ताले तक पुलिस नहीं तोड़ पाई

याकूब की कोठी के अंदर प्रत्येक कमरे पर ताला पड़ा हुआ था। पुलिस किसी भी कमरे का ताला नहीं तोड़ पाई। याकूब के अधिवक्ता और रिश्तेदारों से चाबी मांगी गई। किसी ने भी चाबी नहीं दी। उसके बाद ताले काटे गए। तब जाकर कमरों से सामान निकाला गया।

12 घंटे, 200 पुलिसकर्मी और 30 कर्मचारी

याकूब के घर और फैक्ट्री को कुर्क करने की कार्रवाई 12 घंटे लगातार जारी रही। 200 पुलिसकर्मी और 30 कर्मचारी लगाकर याकूब के घर और फैक्ट्री को कुर्क किया जा सका है। सीओ किठौर अमित राय ने बताया कि दोपहर 12 बजे कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई। देर रात 12 बजे तक कुर्की की कार्रवाई पूरी की जा सकी है। याकूब के घर और फैक्ट्री को कुर्क करने के बाद अन्य घरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि उसकी अन्य संपत्ति भी कुर्क की जा सकें।

प्रयागराज से बैठकर ले रहे थे कुर्की की पल पल की जानकारी

इमरान कुरैशी मंगलवार को अपने घर लौट गए थे। कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा होते ही बुधवार को इलाहबाद हाईकोर्ट पहुंच गए। उसके बाद अधिवक्ताओं पर कुर्की रुकवाने का प्रयास किया गया। पुलिस दोपहर कुर्की के लिए पहुंची तो पड़ोसियों से इमरान लगातार जानकारी ले रहे थे। पुलिस के मुताबिक, याकूब कुरैशी और बेटे फिरोज की भी काल आई थी। उन्होंने भी अपने दामाद से कुर्की की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली है।

 

बुधवार को एसी चालू कराकर रहने लगा था इमरान

साढ़े तीन माह की फरारी के बाद कोर्ट से राहत मिलने के बाद याकूब का बड़ा बेटा इमरान मंगलवार को घर पर पहुंचा। उसने घर की साफ सफाई कराई। उसके बाद घर के अंदर के सभी एसी तक चालू कराए। रात में अचानक ही पुलिस ने घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करा दिया। उसके बाद इमरान घर से निकल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *