इरा मोर ने अपना एक्टिंग करियर तेलुगु सिनेमा से शुरू किया था। इसके बाद वो राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में दिखीं और अब हिंदी डेब्यू कर रही हैं। इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा टाइटल रोल में हैं।
नई दिल्ली, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में अपने अभिनय का हुनर दिखाने के बाद इरा मोर अब हिंदी डेब्यू के लिए तैयार हैं। इरा रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश से हिंदी सिनेमा में अपना खाता खोल रही हैं। इरा ने रोमांटिक एक्शन फिल्म भैरव गीता से 2018 में तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में इरा ने कन्नड़ एक्टर धनंजय के अपोजिट फीमेल लीड रोल निभाया था।
इसके बाद इरा ने राम गोपाल वर्मा की 2021 में आयी डी कम्पनी और 2022 में आयी कोंडा में भी फीमेल लीड रोल्स निभाये। कोंडा में इरा ने पॉलिटिशियन कोंडा सुरेखा का किरदार निभाया था। इंस्पेक्टर अविनाश 1990 के उत्तर प्रदेश में एक सुपर कॉप पर आधारित सीरीज है। इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं, जबकि निर्माता जियो स्टूडियोज हैं। इंस्पेक्टर अविनाश के रोल में रणदीप हुड्डा हैं। इरा का यह ओटीटी डेब्यू भी है।
इंस्पेक्टर अविनाश के अलावा इरा कस्बा सिंघाई खेरी में भी नजर आएंगी, जो बदले की थीम पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन संदीप शर्मा कर रहे हैं, जबकि निर्माता ब्लैक होल स्टूडियोज हैं।
अपनी इस पारी को लेकर उत्साहित इरा ने कहा कि साउथ सिनेमा ने तीन सालों में उन्हें खूब प्यार दिया है। कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स भी आने वाले हैं। अब,जबकि मैं हिंदी वेब स्पेस में भी आ रही हूं तो उम्मीद है कि यहां भी दर्शकों का प्यार मिलेगा। इंस्पेक्टर अविनाश ने मुझे अपना नया पक्ष खोजने में मदद की है। रणदीप हुड्डा जैसे सक्षम कलाकार के साथ काम करना सपने के सच होने सरीखा है।
वैसे, इस साल कई दक्षिण भारतीय एक्ट्रेसेज हिंदी सिनेमा में अपना दमखम दिखाने की तैयारी कर रही हैं। इनमें पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना का नाम भी शामिल है, जो अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय या सिद्धार्थ मल्होत्रा के संग मिशन मजनू से डेब्यू करेंगी। सामंथा प्रभु पहले ही मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन 2 से हिंदी वेब स्पेस में डेब्यू कर चुकी हैं।