एसपी रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि कल प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी है। हमारे संज्ञान में मामला आते ही इसी जांच शुरू कर दी गई है।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढऩे को लेकर बंदिश के बाद भी मामला थम नहीं रहा है। लखनऊ के लुलु माल के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर नमाज पढऩे का मामला थमा भी नहीं था कि प्रयागराज में भी रेलवे स्टेशन पर नमाज पढऩे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब जांच की बात कह दी है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय प्रयागराज में गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन पर सामूहिक नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आने के बाद से सनसनी फैली है। एसपी रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि कल प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी है। हमारे संज्ञान में मामला आते ही इसी जांच शुरू कर दी गई है। अब इस जांच में सामने आने वाले तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थल पर किसी भी धार्मिक आयोजन के मामले पर रोक के बाद भी इस तरह का कृत्य क्षमा योग्य नहीं है।
संगमनगरी प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर सामूहिक नमाज का मामला सामने आने पर काफी हल्ला होने लगा है। प्रयागराज के जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए बनाए गए वेटिंग रूम में दर्जनों लोगों ने गुरुवार को एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार सामूहिक तौर पर नमाज पढ़ी। यह सभी नमाज पढऩे वाले लोग रेलवे पुलिस की हिरासत में थे और इन सभी ने पुलिस की कस्टडी में ही नमाज पढ़ी थी। रेलवे पुलिस ने इन लोगों को एक बार भी नमाज पढऩे से रोकने की कोशिश नहीं की।
शाम को मीडिया के लोग रेलवे स्टेशन पर सामूहिक तौर पर नमाज पढऩे की कवरेज करने लगे तो रेलवे पुलिस हरकत में आई। रेलवे पुलिस इन नमाजियों को रोकने के बजाय मीडिया कर्मियों से ही उलझती रही। मीडिया के कैमरों पर रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में सामूहिक नमाज पढऩे की तस्वीरें कैद होने के बाद खलबली मच गई। रेलवे पुलिस ने आनन फानन में वेटिंग रूम में बैठे मुसाफिरों को बाहर करके गेट पर पहरा बिठा दिया और किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी।