पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया उन्होंने कहा कि वह न्यायपालिका का पूरा इतिहास लिख सकती हैं कोर्ट का सिर्फ एक गलत फैसला सभी मामलों को नष्ट कर देता है।
इस्लामाबाद, एजेंसी। पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों की जमकर आलोचना की। बता दें उनका यह बयान, पंजाब चुनाव मामले के पक्ष में अदालत के फैसले के बाद आया। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की आलोचना करते हुए, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि एक गलत निर्णय सभी मामलों को नष्ट कर देता है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, परवेज इलाही की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष ने कहा कि वह न्यायपालिका का पूरा इतिहास लिख सकती हैं, सिर्फ एक गलत फैसला सभी मामलों को नष्ट कर देता है, यदि आप सही निर्णय लेते हैं, चाहे आपकी कितनी भी आलोचना क्यों न हो।
- पीएमएल-एन ने कहा कि जब हमजा शाहबाज शरीफ चुनाव जीते तो (पीटीआई) याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में ले गए। इस पर रजिस्ट्रार ने कहा, ‘यहां बैठो और अभी याचिका तैयार करो।’
- उन्होंने कहा, ‘एक या दो न्यायाधीश, जो हमेशा पीएमएल-एन और सरकार विरोधी रहे हैं, उन्हें बार-बार बेंच में शामिल किया जाता है।’
- सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी मामले को याद करते हुए, पीएमएल-एन के उपाध्यक्ष ने कहा कि सादिक संजरानी के चुनाव में छह वोट खारिज कर दिए गए थे और जब उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने कहा कि स्पीकर के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती।
- उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से सवाल करते हुए कहा कि अब जबकि डिप्टी स्पीकर दोस्त मुहम्मद मजारी ने फैसला सुनाया है कि चौधरी शुजात की इच्छा के खिलाफ वोटों की गिनती नहीं की जाएगी, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तलब किया है, क्यों?