हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर जगदीशपुर के निकट पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। जबकि नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
हरदोई, हरदोई – सवायजपुर मार्ग पर जगदीशपुर के निकट पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। जबकि नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बता दें, तीज देकर वापस आते समय यह हादसा हो गया। वहीं देखा जाए तो जिले में दिनों दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी की जान चली जाती है, जिसमें कई रिश्ते भी हादसों का शिकार हो चुके हैं।
लोनार क्षेत्र के ग्राम चंदरसीपुर सहिजना के राजकिशोर खेतीबाड़ी करते थे। पिता सर्वेश ने बताया कि भाई कमलेश की पुत्री सोनी की बेहटागोकुल के ग्राम खुमरियापुर में शादी हुई है। मंगलवार को कमलेश अपने नाती सुमेंस और पुत्र राजकिशोर के साथ बाइक से सोनी के घर तीज देने के लिए गए थे। तीज देकर वापस आते समय लोनार क्षेत्र के हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर जगदीशपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें तीनों लोग घायल हो गए।
राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस एंबुलेंस से तीनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां पर उपचार के दौरान राजकिशोर की मौत हो गई। चिकित्सक ने सुमेंस की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में उपचार के दौरान सुमेंस ने भी दम तोड़ दिया। वहीं कमलेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सुमेंस के पिता ने एक वर्ष पूर्व कर ली थी आत्महत्या : सर्वेश ने बताया कि अरवल क्षेत्र के ग्राम बरगदापुर के नीरज से भतीजी सोनी की शादी हुई थी। नीरज ने एक वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी और सुमेंस की मां सोनी की दूसरी शादी खुमरियापुर में कर दी गई, जिसके बाद से सुमेंस अपने ननिहाल में रह रहा था। मंगलवार को मां से मिलने के लिए खुमरियापुर गया था।