दुबग्गा-लखनऊ इलाके में लूटी गई बाइक से आए बदमाशों ने प्याज व्यापारी से लूट की थी। 20 जुलाई काे व्यापारी को निशाना बनाया। सीसी कैमरों की मदद से क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने सभी पांच बदमाशों को दबोच लिया है। रुपये बाइक और अन्य सामान भी बरामद किया है।
सीतापुर, दुबग्गा-लखनऊ इलाके में लूटी गई बाइक से आए बदमाशों ने प्याज व्यापारी से लूट की थी। लूट से पहले रेकी भी की गई। वारदात को एक दिन पहले अंजाम देने का प्लान था। किसी वजह से असफल होने पर 20 जुलाई यानी बुधवार काे व्यापारी को निशाना बनाया। सीसी कैमरों की मदद से क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने सभी पांच बदमाशों को दबोच लिया है। वहीं पुलिस ने रुपये, बाइक और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।
बाइक सवार बदमाशों ने कजियारा में रहने वाले प्याज व्यापारी मोईन अहमद से गल्ला मंडी गेट पर 1.25 लाख की लूट की थी। बदमाशाें का पीछा करने के चक्कर में मोईन डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान लखनऊ में उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटना का अनावरण किया है। एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि लूट के मामले में पांच पांच अभियुक्तों को पकड़ा गया है। पारा थाना लखनऊ के जलालपुर फाटक के समीप रहने वाला फरमान और बाबरखेड़ा-सफीपुर उन्नाव निवासी विशाल उर्फ गोल्डी ने लूट की वारदात की थी। लखनऊ से बदमाशों को बुलाना व रेकी रामबाग मिश्रिख के प्रियांशू उर्फ लालू, अनिल सिंह उर्फ तेजपाल निवासी कछौना हरदोई व मिश्रिख के लोधौरा में रहने वाले ऋषि दीक्षित ने की।
अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ यह सामान : पुलिस ने बदमाशों के पास से 39500 रुपये की नकदी, पांच अवैध असलहे, आठ कारतूस बरामद की हैं। एक अपाचे बाइक और काला बैग भी मिला है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। विशाल उर्फ गोल्डी पर 21 मुकदमे पंजीकृत हैं।
राजफाश में शामिल पुलिस टीम : लूट के मामले का अनावरण करने में एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित, सीओ सिटी पीयूष सिंह की अगुवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंद्र विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी गुरुपाल, आरक्षी उमेश, रवि, आनंद, अंकुर, सोहनपाल, अनुराग पांडेय, दानवीर चड्ढा व सुमित राघव शामिल रहे। शहर कोतवाल तेज प्रताप सिंह, एसआइ जितेंद्र बहादुर सिंह, उग्रसेन सिंह, मुख्य आरक्षी रवींद्र यादव, कृष्णानंद, प्रशांत शेखर व संदीप सिंह भी पुलिस टीम में रहे।