जन्माष्टमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ तथा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की गौ सेवा

 उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पहली बार गौ-पूजा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर गायों की पूजा तथा उनको हरा चारा खिलाया।

 

लखनऊ, भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण दिवस यानी जन्माष्टमी पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार के गौ-पूजा तथा गौ-सेवा के अभियान के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गाय की पूजा तथा सेवा करने के साथ उनको हरा चारा भी खिलाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नियमित दिनचर्या में गौ-सेवा तथा गौ-पूजा भले ही है, लेकिन आज की दिन खास था। उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पहली बार गौ-पूजा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर गायों को चारा खिलाया।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के कान्हा उपवन के बाद उन्नाव में गौशाला में पूजा करने के साथ ही गौ सेवा भी की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवाबगंज उन्नाव में औचक निरीक्षण के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की अति प्रिय गौ माता की सेवा की।

उन्नाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज, में औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय, सोहरामऊ, नवाबगंज, उन्नाव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चों के साथ वात्सल्यपूर्ण अविस्मरणीय पल बिताये एवं सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई देने के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

jagran

ब्रजेश पाठक ने आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर कान्हा उपवन, लखनऊ में पौधरोपण कर सभी प्रदेशवासियों की सुख शांति व आनंदपूर्ण जीवन की कामना की। इसका उन्होंने ट्वीट भी किया।

उन्होंने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर कान्हा उपवन, लखनऊ में भगवान श्री कृष्ण को अतिप्रिय गौमाता की सनातन संस्कृति से विधि विधान से पूजा अर्चना कर गौमाता का वात्सल्य व आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सभी प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए पौधरोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *