पिता को खेत में खाना खिलाने जा रहे युवक को रास्ते में चाकुओं से गोद दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एफआइआर के बाद हिरासत में लिया गया ग्राम कफारा निवासी श्रीप्रकाश मृतक की पत्नी का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है।
लखीमपुर, पिता को खेत में खाना खिलाने जा रहे युवक को रास्ते में चाकुओं से गोद दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एफआइआर के बाद हिरासत में लिया गया ग्राम कफारा निवासी श्रीप्रकाश मृतक की पत्नी का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम धरमुनियापुर मजरा देवीपुरवा निवासी भाईलाल (26) पुत्र शत्रोहन गुरुवार की रात घर से पिता के लिए खाना लेकर खेत जा रहा था। रास्ते में घात लगाकर बैठे श्रीप्रकाश ने उस पर हमला कर दिया। उसने चाकू से भाईलाल के पेट व चेहरे पर कई घातक वार किए और फरार हो गया। किसी तरह घरवालों को सूचना मिली तो वह देर रात उसे लेकर धौरहरा कोतवाली आये।
कोतवाली से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। लेकिन तब तक उसका बहुत खून बह चुका था। इलाज के दौरान भाईलाल की मौत हो गई। मृतक के पिता शत्रोहन की तहरीर पर पुलिस ने रात को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कफारा निवासी श्रीप्रकाश को पकड़ लिया है। पुलिस उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
युवा बेटे की मौत से बेहाल हुए माता-पिता : भाईलाल की मौत से उसके माता-पिता बेसहारा हो गए हैं। एक वह ही पिता के कामकाज में हाथ बंटाने लायक था। भाईलाल का एक छोटा भाई है। लेकिन उसकी उम्र अभी नौ दस साल ही है। इसके अलावा परिवार में बूढ़े माता पिता और भाईलाल की पत्नी है। भाईलाल की शादी को अभी ढाई साल हुआ था। उसके कोई बच्चे नहीं हैं। युवा बेटे की हत्या से शत्रोहन और उसकी पत्नी पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।
‘भाईलाल का ससुराल कफारा में है। शादी से पहले श्रीप्रकाश मृतक की पत्नी के साथ प्रेम संबंध में था। इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे की धाराओं को हत्या की धारा में बदला जाएगा।’ – विवेक उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक धौरहरा