सुरंग बनाकर दुकान में चोरी से पहले पैरों में पालीथिन और हाथों में पहने थे ग्लव्स, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के मयूर विहार निवासी शिवम की नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित गांधीनगर में प्रिया ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। गुरुवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो सुरंग करके बदमाश जेवर कीमती नग और नकदी चोरी कर ले गए थे।

 

मेरठ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । सुरंग बनाकर सर्राफ की दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। शुक्रवार को पुलिस ने गढ़ रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसी के साथ सर्राफ ने भी सुरंग को बंद करा दिया। खास बात यह है कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश पूरी तैयारी से आया था। उसने पैरों में पालीथिन पहन रखी थी, जिससे आते या फिर जाते समय पैरों के निशान न दिखाई दें। उसने एक हाथ में ग्लव्स भी पहन रखा था।

jagran

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस  

मेडिकल थाना क्षेत्र के मयूर विहार निवासी शिवम की नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित गांधीनगर में प्रिया ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। गुरुवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे थे तो पाया कि सुरंग बनाकर करके बदमाश जेवर, कीमती नग और नकदी ले गए थे। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने हापुड़ अड्डा चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते और गांधी आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। व्‍यापारी ने सुरंग को बंद करा दिया है।

चोर ने दुकान में आराम से वारदात की

चोर ने दुकान में आराम से वारदात की। बताया गया कि जाते हुए उसने सुरंग को बड़ा किया बदमाश जिस सुरंग से दुकान में निकला, जाते वक्त उसमें घुस नहीं सका। इस कारण उसने सुरंग को थोड़ा बड़ा किया। वारदात के बाद वह आराम से फरार हो गया।

30 मिनट दुकान में रुका चोर 

पुलिस ने फील्ड यूनिट और डाग स्क्वाड को भी बुलाया था। दुकान के अंदर तो एक बदमाश था, जबकि पुलिस का मानना है कि एक या फिर दो बदमाश बाहर भी थे, जो आसपास नजर रखे हुए थे। दुकान के अंदर घुसा बदमाश करीब 30 मिनट तक रुका। उसने कैमरे तोड़ दिए थे, लेकिन डीवीआर नहीं ले गया।

पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग 

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा। उधर, व्यापारी नेता दुकान पर पहुंचे और पीड़ित से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है, इसके चलते ही व्यापारी बदमाशों के निशाने पर हैं। वह शनिवार को पीड़ित पक्ष के साथ अफसरों से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *