पठानकोट के पास रेलवे सैटेलाइट फ्रेट टर्मिनल बनाया जा रहा है। जिसे मुख्य रेल मार्ग से जोड़ा जाना है। इसके चलते छह सितंबर से 14 सितंबर तक पंजाब रूट पर ट्रेन संचालन प्रभावित होगा।
मुरादाबाद । पठानकोट के पास रेलवे सैटेलाइट फ्रेट टर्मिनल बनाया जा रहा है। जिसे मुख्य रेल मार्ग से जोड़ा जाना है। इसके चलते छह सितंबर से 14 सितंबर तक पंजाब रूट पर ट्रेन संचालन प्रभावित होगा। मुरादाबाद मंडल में गुजरने वाली 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। तीन ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने निरस्त ट्रेनों के यात्रियों को एसएमएस द्वारा सूचना भेजना शुरू कर दिया है। ई टिकट वाले यात्रियों का बिना कटौती के किराया बैंक खाते में वापस हो किया जाएगा। जबकि मैनुअल टिकट वाले यात्रियों को बुकिंग काउंटर से टिकट वापस करके किराया लेना होगा। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने दी।
निरस्त ट्रेनों की सूची
- कटरा ऋषिकेश एक्सप्रेस
- ऋषिकेश-कटरा एक्सप्रेस
- कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस
- जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस
- बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- प्रयाग-उधमपुर स्पेशल
- उधमपुर-प्रयाग स्पेशल
- जम्मूतवी-योगनगरी एक्सप्रेस
- योगनगरी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- जम्मूतवी-काठगोदाम गरीब रथ
- काठगोदाम-जम्मूतवी गरीब रथ
- गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस
बीच रास्ते तक चलने वाली ट्रेन
- वाराणसी-जम्मूतवी के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस पठानकोट तक
- पटना-जम्मूतवी के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना तक
- प्रयाग-उधमपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अंबाला तक
28 अगस्त को पूछताछ सिस्टम तीन घंटे रहेगा बंदरेल प्रशासन 28 अगस्त को रेलवे के पूछताछ व आरक्षण सिस्टम को माध्य रात्रि में साढ़े तीन घंटे बंद रखने जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली स्थित पीआरएस का स्टेटिक एंड डायनेमिक डाटाबेस कंप्रेशन गतिविधि को अपडेट किया जाएगा। इस कारण 28 अगस्त की रात 11:45 बजे से रात 3:15 बजे तक पीआरएस बंद रहेगा। इस दौरान आनलाइन आरक्षण टिकट, पूछताछ सिस्टम बंद रहेगा।
विजिलेंस द्वारा पकड़े गए टीटीई निलंबितजलियांवाला बाग एक्सप्रेस के टीटीई को विजिलेंस के टीम पिछले दिनों पकड़ा था, जिसके पास से 55 सौ रुपये अतिरिक्त मिलने थे। मंडल रेल प्रशासन ने शुक्रवार को आरोपित टीटीई रामेश्वर मीना को निलंबित कर दिया है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव 24 अगस्त को दो दिवसीय दौरा समाप्त कर दिल्ली लौट गए थे।
उसी समय उत्तर रेलवे दिल्ली के विजिलेंस के तीन सदस्यीय टीम ने अमृतसर से टाटानगर जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में चेकिंग किया था। चेकिंग द्वारा टीटीई रामेश्वर मीना का कैश जांच किया है। टीटीई मीना द्वारा लोग बुक में दर्ज राशि व टिकट बनाए गए राशि से 55 सौ रुपये अधिक मिले थे।
विजिलेंस टीम द्वारा पूछताछ करने अतिरिक्त राशि कहा से आए, इसकी जानकारी नहीं दे पाए। टीटीई को मुरादाबाद में स्टेशन पर उतार लिया और अतिरिक्त राशि रेलवे के खजाने में जमा करा दिया था। विजिलेंस टीम आरोपित टीटीई पर असहयोग करने का भी आरोप लगाया था।
विजिलेंस टीम ने इसकी रिपोर्ट मुरादाबाद मंडल को नहीं भेजा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर आरोपित टीटीई रामेश्वर मीना को निलंबित कर दिया है। विजिलेंस की टीम द्वारा जांच रिपोर्ट मिलने पर अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी।