आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक तेजी से एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। ऐसे में आपको एफडी कराने से पहले बैंक और डाकघर में मिलने वाली ब्याज की तुलना करनी चाहिए।
नई दिल्ली बिजनेस डेस्क। आरबीआई की ओर से पिछले तीन महीनों में रेपो रेट को 140 बेसिस पॉइंट्स या 1.4 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसद कर दिया गया है। इसके बाद देश में सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों ने तेजी से ब्याज दरों में इजाफ किया है, जो बैंक एफडी में निवेश करने वाले लोगों बड़ा फायदा दे रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डाकघर भी अपनी बचत योजना में अच्छा-खासा ब्याज देते हैं।
अगर आप भी बैंक एफडी या फिर डाकघर की किसी बचत योजना में बेहतर ब्याज पाने के लिए निवेश करने जा रहे हैं, तो आपको दोनों में मिलने वाली ब्याज दर तुलना करके सही जगह पैसा लगाना चाहिए।
डाकघर में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याजडाकघर में छोटी बचत योजनाएं निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है। सरकारी संस्था होने के कारण इसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है। मौजूदा समय में सितंबर 30, 2022 तक के लिए जारी ब्याज दरों के मुताबिक, डाकघर में एक साल की एफडी पर 5.5 फीसद की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं, पांच साल की एफडी (FD) पर 6.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। डाकघर में 1,000 रुपये के न्यूनतम निवेश से आप एफडी करा सकते हैं। डाकघर की अधिकतर बचत योजनाओं पर आयकर की धारा 80सी के तहत आप छूट का दावा कर सकते हैं। डाकघर में मिलने वाली ब्याज दर में हर तिमाही में सरकार की ओर से बदलाव किया जाता है। आरबीआई की ओर से रेपो रेट में वृद्धि के बाद उम्मीद है कि आने वाले समय में ब्याज दरों में इजाफा किया जा सकता है।
एचडीएफसी बैंक में एफडी पर कितना होगा फायदाएचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अपने ग्राहकों को एक साल से तीन साल की अवधि की एफडी (HDFC Bank FD) पर 5.5 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, आप तीन साल से अधिक और पांच साल तक की एफडी कराते हैं, तो आपको 6.1 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक में एफडी पर ब्याज दरआईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में एक से तीन साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी (ICICI Bank FD) कराने पर 5.5 फीसदी से लेकर 5.6 फीसदी की ब्याज मिल रहा है। अगर आप तीन साल से अधिक और पांच साल तक की एफडी कराते हैं तो आपको 6.1 फीसदी का ब्याज दिया जायगा।
एसबीआई में एफडी पर क्या है ऑफरएसबीआई (SBI) में एक साल से तीन साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी (SBI FD) पर 5.45 फीसदी से 5.50 फीसदी की ब्याज मिल रहा है। वहीं, अगर आप तीन साल से अधिक और पांच साल तक की एफडी कराते हैं, तो फिर आपको 5.60 का ब्याज मिलेगा।