कुशीनगर में घर पर चस्पा किया मकान बिकाऊ का पोस्टर माहौल बिगाड़ने की कोशिश,

अनुसूचित जाति की आबादी की भूमि पर प्रधान प्रतिनिधि ने जबरन पानी की टंकी बनवाने का प्रस्ताव तैयार करा दिया है। विरोध जताने पर प्रधान प्रतिनिधि ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।
कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा दहाउर टोले के 20 घरों में मकान बिकाऊ होने का पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया है। सोमवार शाम सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर पुलिस देर रात नौ बजे गांव में पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि के उत्पीड़न से तंग आकर मकान बेचने की बात पुलिस को बताई। पुलिस लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराने में जुटी रही। सपहा के दहाउर टोले में अनुसूचित जाति (पासी) के अधिकांश लोगों का मकान है। सोमवार को गांव के ओमप्रकाश, राजाराम, मनोज, जय प्रकाश, रामप्रवेश, रामसूरत, रामसकल, रामाश्रय सहित 20 लोगों के मकान पर यह मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगाकर लोगों ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मकान बिकाऊ वाले पोस्टर पर प्रधान प्रतिनिधि पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने गांव छोड़ने की बात लिखी है। चस्पा पोस्टर पर दो समुदायों का मामला सामने आने पर देर रात पुलिस फोर्स गांव में पहुुंच गई। एएसपी रितेश कुमार सिंह ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। गांव के लोगों का आरोप है कि अनुसूचित जाति की आबादी की भूमि पर प्रधान प्रतिनिधि ने जबरन पानी की टंकी बनवाने का प्रस्ताव तैयार करा दिया है। विरोध जताने पर प्रधान प्रतिनिधि ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। प्रधान प्रतिनिधि के उत्पीड़न से तंग आकर ही लोगों ने मकान बेचने का फैसला लिया है।
इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि महफूज खां ने कहा कि गांव में पानी की टंकी स्वीकृत हुई है। इसका निर्माण कराने के लिए पहले से जगह चिह्नित है। 20 दिन पूर्व तहसील प्रशासन ने चिह्नित जगह से अतिक्रमण हटवाया था। मामले को राजनीतिक तूल देने के लिए यह हरकत की जा रही है। इस संबंध में एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *