इंटरनेट मीडिया की खुमारी, महिला सिपाही को पड़ी भारी, वर्दी में इंस्‍टाग्राम रील बनाने पर निलंबित

 मुरादाबाद के एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड में शामिल महिला सिपाही ने वर्दी में फिल्मी गाने पर खूब डांस किया और उसकी वीडियो भी बना डाली। इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया (इंस्‍टाग्राम) पर वाहवाही पाने के चक्कर में उसे वायरल भी कर दिया।

 

मुरादाबाद : इंटरनेट मीडिया पर खुद को फेमस करने और अपने प्रोफाइल पर लाइक कमेंट बढ़ाने के लिए अक्सर लोग अपनी हद पार कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है। यहां एक महिला सिपाही को वर्दी में इंस्‍टाग्राम रील बनाने पर एसएसपी ने निलंबित कर दिया।

एक्टिंग करते और डायलाग बोलती दिखीं सिपाहीमुरादाबाद के एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड में शामिल महिला सिपाही मोहिनी ने वर्दी में फिल्मी गाने पर खूब डांस किया और उसकी वीडियो भी बना डाली। इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया (इंस्‍टाग्राम) पर वाहवाही पाने के चक्कर में उसे वायरल भी कर दिया।

महिला सिपाही वीडियो में अलग-अलग अंदाज में गानों पर एक्टिंग और डायलाग बोलती हुई साफ नजर आ रही हैं। इस मामले एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जांच के आदेश दिए थे। सीओ की जांच के बाद गुरुवार को महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया। एसपी यातायात अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

फिल्म अभिनेत्री की तरह दिखाने की कोशिशरील में महिला सिपाही खुद को फिल्म एक्ट्रेस की तरह दिखाने की कोशिश कर रही हैं। इंस्टा रील वायरल होने के बाद मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जांच के आदेश दिए थे। दरअसल एक ट्विटर अकाउंट के जरिए वीडियो को ट्वीट करके मुरादाबाद पुलिस को टैग किया गया था। इसी पर मुरादाबाद पुलिस ने जवाब देते हुए कार्रवाई की बात कही थी।

मुरादाबाद पुलिस की ओर से कहा गया था कि उक्त संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा दल को निर्देशित किया गया है। सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले की जांच की गई। जिसके बाद महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *