ब्रिटेन की नई निर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार घरेलू स्तर पर और व्यवसायों के लिए उपयोग की जाने वाली उर्जा की कीमतों को कम करेगी जिसकी कीमतों में हाल के दिनों में काफी इजाफा हुआ है।
लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन की नई निर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार घरेलू स्तर पर और व्यवसायों के लिए उपयोग की जाने वाली उर्जा की कीमतों को कम करेगी क्योंकि आने वाले दिनों में यहां भीषण ठंड पड़ने वाली है।
ट्रस ने संसद में सांसदों के समक्ष दो साल के लिए ‘energy price guarantee’ की घोषणा की जिसका तात्पर्य यह है कि घरों में उर्जा उपयोग के लिए बिल 2,500 पाउंड (2,872 डॉलर) से अधिक नहीं होगा। इस पर चर्चा की वजह यह रही कि अक्टूबर से बिल में 3,500 पाउंड (4,000 डॉलर) तक का इजाफा होने वाला था, जो कि पिछले एक साल के मुकाबले लगभग तिगुना है।
उर्जा की कीमतों में वृद्धि होने की वजह यूक्रेन में जारी सैन्य अभियान, कोरोना महामारी और ब्रेक्सिट (Brexit) हैं। ट्रस ने बताया, हम सर्दी से निपटने में अपने देश की मदद करेंगे और साथ में उर्जा की कीमतें बढ़ने के लिए जो कारक जिम्मेदार हैं उनसे भी निपटने की कोशिश करेंगे ताकि आगे आने वाले समय में हमें इससे संबंधित कोई परेशानी ही न हो।
ट्रस ने कहा कि केवल घरों के लिए ही नहीं, बल्कि अस्पतालों और स्कूलों की भी मदद की जाएगी, लेकिन इनके लिए समर्थन की समयसीमा दो साल नहीं, बल्कि छह महीने की होगी। सरकार का कहना है कि इससे ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई की दर में चार से पांच फीसदी तक की कटौती होगी।
जुलाई में ब्रिटेन की मुद्रास्फीति (Inflation) दर बढ़कर 10.1 फीसदी तक पहुंच गई थी, इससे पहले 40 वर्षों में ऐसा नहीं हुआ था। इस साल के अंत तक इसके 13 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि यूक्रेन में जारी मॉस्को के सैन्य अभियान के कारण पूरा यूरोप इस वक्त उर्जा संकट का सामना कर रहा है क्योंकि रूस ने सस्ते दामों के प्राकृतिक गैस की आूपर्ति बंद कर दी है जिससे इस पर सालों से निर्भरशील लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनकी ही मदद से फैक्ट्री में कामकाज होता था, बिजली पैदा की जाती थी और घरों को हीटर की मदद से गर्म रखा जाता था।