पत्नी ने ही की थी पति की हत्या, पुलिस को बताई चौंकाने वाली बात

अकराबाद में बीते माह अकराबाद के कस्बा कौड़ियागंज में एक चाय विक्रेता की अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने करीब एक माह बाद हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के सामने चाय विक्रेता की पत्‍नी ने सब कुछ उगल दिया है।

 

अलीगढ़, अकराबाद में बीते माह अकराबाद के कस्बा कौड़ियागंज में एक चाय विक्रेता की अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने करीब एक माह बाद हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के सामने चाय विक्रेता की पत्‍नी ने सब कुछ उगल दिया है।

 

पनेठी गंगीरी रोड पर कस्बा कौड़ियागंज स्थित आरामशीन चौराहे के पास बीती13-14 अगस्त की रात एक चाय विक्रेता की उसी के घर में अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में मृतक के भाई फखरुद्दीन ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। कस्बा कौड़ियागंज निवासी भाबुद्दीन उर्फ नहना व फखरुद्दीन पुत्र नदीम खां दो भाई थे। दोनों कस्बे के बाहर पनेठी गंगीरी रोड पर कौड़ियागंज आरामशीन चौराहे के पास अपने अपने मकान व दुकान बनाकर बीवी बच्चों संग रह रहे थे। भाबुद्दीन अपनी ही दुकान में चाय व फल की दुकान लगाता था।

चाकू से किए थे कई बार

बीती 13- 14 की रात खाना खाने के बाद पत्नी समा व तीन बच्चों तमन्ना, सोनिया व जुबेर के साथ वह घर में सोया था। 14 अगस्त की तड़के घर में कुछ गिरने की आवाज पर बीवी बच्चों की नींद खुल गई, उन्होंने देखा बरामदे में लहूलुहान व मरणासन्न हालत में भाबुद्दीन पड़े थे। उनके सिर पर चाकुओं के कई घातक वार किए गए थे। लहूलुहान अवस्था में पति को देख पत्नी समा व बच्चों की चीख निकल गई थी। चीखपुकार पर आसपास के लोग दौड़ कर घर पहुंच गये थे।

 

तलाश में जुटी थी पुलिस

हादसे की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राम वकील सिंह कौड़ियागंज चौकी प्रभारी रुणिंत तोमर फोर्स के साथ मौकै पर पहुंच गये। पुलिस ने मौके की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय पर उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया था। जिस पर जिले से फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल पर आकर हत्या के साक्ष्य एकत्रित किए थे। पुलिस तभी से हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी।

पुलिस के सामने टूट गई समा

प्रभारी निरीक्षक राम वकील सिंह बताया है। पुलिस ने मामले में मृतक के बहनोई पप्पन, वादी फखरुद्दीन एवं मृतक के साले के साथ पूछताछ की गई। शनिवार को एक बार फिर मृतक की पत्नी समा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह पुलिस के सामने टूट गई और रोते हुए कहा उसका पति भाबुद्दीन आए दिन घर में कांय क्लेश व मारपीट करता था।

घटना वाले दिन भी उसने उसके व बच्चों के साथ तीन बार मारपीट की थी।रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर उसने रात में सोते समय हंसिए से उसके सिर पर कई बार कर उसे हमेशा के लिये मौत की नींद सुला दिया। समा के बयान के बाद पति भाबुद्दीन की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *