मथुरा से कंगना के चुनाव लड़ने की अटकल पर हेमा मालिनी बोलीं, आम आदमी को भी सांसद बनने दो

जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि ऐसी अटकलें हैं कि अगली बार अभिनेत्री कंगना रनौट मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं तो उनका बेहद सधा सा जवाब था। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है।

 

मथुरा : भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से लगातार दूसरी बार भाजपा से लोकसभा की सदस्य बनीं फिल्म स्टार हेमा मालिनी अब यहां से अभिनेता या अभिनेत्री को लोकसभा में नहीं देखना चाहती हैं। उनके सामने जब अगली बार मथुरा से कंगना रनौट के चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद सधा सा जवाब दिया।

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार को राजीव भवन सभागार में एक समारोह में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया। उन्होंने जिला दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से 75 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित कीं।

  • मथुरा में इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार अच्छा कार्य कर रही है
  • उन्होंने इस दौरान लोगों से केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ लेने की अपील भी की

मथुरा से 2024 की दावेदारी पर क्या बोलीं ड्रीम गर्ल

लोकसभा चुनाव 2024 में मथुरा सीट से दावेदारी को लेकर जब हेमामालिनी से पूछा गया कि ऐसी अटकलें हैं कि अगली बार अभिनेत्री कंगना रनौट मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं तो उनका बेहद सधा सा जवाब था। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है।

उन्होंने कहा कि क्या यहां के लोग अभिनेता या अभिनेत्री का मोह नहीं छोडऩा चाहते। कोई आम आदमी भी यहां से लड़े। हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि हो सकता है कि कल को यहां से राखी सांवत की भी मांग होने लगे। हेमामालिनी से कंगना रनौट पर जब उनका विचार पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा विचार मैं क्या बताऊं। मेरा विचार भगवान के ऊपर है। लॉर्ड कृष्णा विल डू व्हाट यू वांट।

jagran

कल को आप राखी सावंत की मांग भी करोगे

हेमामालिनी ने मीडिया से कहा कि आपको मथुरा से सिर्फ फिल्म आर्टिस्ट को ही चुनाव में उतारने का शौक क्यों है। मथुरा के लोग जो सांसद बनाना चाहेंगे, उसको आप बनने नहीं देंगे। यहां तो आपने सबके दिमाग में ऐसा डाल रखा है कि फिल्म स्टार ही सांसद बनेगा। आपको तो मथुरा में केवल फिल्म स्टार ही सांसद चाहिए। कल को आप राखी सावंत को यहां से उतारने को कहेंग। वह भी सांसद बन जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *