लखीमपुर में दर्दनाक हादसा, कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर

लखीमपुर में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की दबकर मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोगों की हालत गंभीर है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन बाजपेई गांव पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।

 

लखीमपुर, सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाजपेई में सोमवार को कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे दीवार के पास ही खेल रहे 5 बच्चे मलबे में दब गए और उनमें से दो की मौत हो गई घायल बच्चों को गंभीर हालत में ओयल स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले हुई बारिश में यह दीवार काफी कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया। सदर कोतवाली की पुलिस चौकी एलआरपी के अंतर्गत लखीमपुर सीतापुर हाईवे स्थित बाजपेई गांव में सोमवार को बड़कन्ने (08) पुत्र महताब, जुनैद (07) पुत्र समसुद्दीन, शाबान (10) पुत्र इरफान, कफील (12) पुत्र निसार अली व परी बनो (07) पुत्री सलमान घर से दूर दूर परचून की एक दुकान के पास खेल रहे थे।

दुकान के पास ही एक घर की कच्ची दीवार थी। पांचों बच्चे खेलते खेलते दीवार के पास पहुंच गए और उसी बीच यह कच्ची दीवार, जो एक दिन पहले हुई तेज बारिश में काफी कमजोर हो गई थी, भरभरा कर गिर गई। क्योंकि पांचों बच्चे दीवार के बिल्कुल पास थे, तो वह सभी मलबे में दब गए। बच्चों को मलबे में दबा देख आस-पास मौजूद ग्रामीण दौड़े और किसी तरह मिट्टी हटाकर पांचों बच्चों को निकाला। तब तक आठ वर्षीय बड़कन्ने और सात वर्ष जुनैद की मौत हो चुकी थी।

 

बाकी तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इन बच्चों के परिवार जन में कोहराम मच गया। पांचों बच्चे मजदूरी पेशा परिवारों से हैं हादसे की खबर मिलने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन बाजपेई गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। साथ ही शासन प्रशासन से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। डीएम-एसपी घायल बच्चों का हाल-चाल लेने जिला अस्पताल भी पहुंचे। वहां उन्होंने चिकित्सकों को बच्चों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *