फ्लाइट में आइपीएस के चार पेन, कीमती चश्मा और अन्य सामान गुम, दर्ज कराया मुकदमा

इंडिगो एयरलाइन से मुंबई से लखनऊ आ रहे अग्निशमन विभाग में तैनात डीआइजी आकाश कुल्हरी के बैग से चार पेन कीमती चश्मा और अन्य सामान चोरी हो गया। अग्निशमन विभाग के डीआइजी के साथ वारदात उस समय हुई जब वह मुंबई से लखनऊ आ रहे थे।

 

लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । अग्निशमन विभाग में तैनात डीआइजी आकाश कुल्हरी के बैग से उनके कीमती चार पेन, चश्मा, कैमरा और कुछ अन्य सामान चोरी हो गया। वह बीते 29 अगस्त को इंडिगो एयरलाइन से मुंबई से लखनऊ आ रहे थे। आरोप है कि तभी उनका सामान चोरी हुई है। लखनऊ पहुंचने पर डीआइजी आकाश ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

इंडिगो की फ्लाइट से रवाना हुए थे मुंबई से डीआइजी आकाश कुल्हरी यहां बटलर पैलेस में रहते हैं। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि 29 अगस्त को डीआइजी को मुंबई से लखनऊ आना था। इस दौरान उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई। इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस ने उन्हें मुंबई से दिल्ली के रास्ते फ्लाइट लखनऊ भेजा।

दर्ज कराया चोरी का मुकदमाडीआइजी के मुताबिक उन्होंने बोर्डिंग के पाद अपना टेनिस बैग मुंबई एयरपोर्ट पर ही जमा कर दिया था। बैग में चार पेन, चश्मा, हार्ड ड्राइव, कैमरा व कुछ अन्य कीमती सामान था। लखनऊ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल दो पर उतरने के बाद बैग रिसीव किया। उसके बाद घर लौट आए। व्यस्तता अधिक होने के कारण वह बैग चेक नहीं कर सके।

 

डीआइजी ने बताया कि बीते 28 सितंबर को बैग चेक किया तो उसमें उक्त सामान नहीं था। डीआइजी ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट से यहां तक आने के दौरान ही उनका सामान कहीं चोरी हुआ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *