मुलायम सिंह यादव जब यूपी के सीएम बनें तो उन्होंने प्रदेश में यश भारती सम्मान की शुरुआत की थी। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को भी इस सम्मान से नवाजा गया था।
नई दिल्ली, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वो 82 साल के थे और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से साथ-साथ देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। उनके साथ ही देश की राजनीति में एक युग का अंत हो गया। साथ ही अंत हुआ राजनीति और बॉलीवुड को जोड़ने वाली एक कड़ी का भी।
बिग बी को बनाया था यूपी का ब्रांड एंबेसडरइस सदी के शुरुआती सालों में अक्सर अमर सिंह, मुलायम और अमिताभ एक साथ नजर आ जाया करते थे। यूपी चुनावों में तो अमिताभ बच्चन ने बाकायदा समाजवादी पार्टी का प्रचार भी किया था। दोनों एक-दूसरे के पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होते। मुलायम सिंह जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को यूपी का ब्रांड एंबेसडर भी बना डाला।
बीच में आई थी खटासअमर सिंह और मुलायम में दूरियां आ गईंस नतीजा ये हुआ कि बच्चन परिवार ने भी राजनीति से खुद को अलग करना शुरू कर दिया। दो साल तक यादव और बच्चन परिवार में कुछ खास रिश्ता नहीं रहा। साल 2012 में एक बार फिर जया बच्चन ने वापसी की और सपा से राज्यसभा के लिए चुनी गईं।