अयोध्या में दीपोत्सव पर फिर बनेगा विश्व रिकार्ड, 18 लाख दीये से जगमग होगी रामनगरी

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। इस बार 23 अक्टूबर को दीपोत्सव पर 18 लाख दीये से रामनगरी जगमग होगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

 

अयोध्या, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । दीपोत्सव के अवसर पर रामनगरी में 18 लाख दीप जलेंगे। 15 लाख दीप रामकी पैड़ी परिसर में जलाए जाएंगे। बाकी दीप रामनगरी के अन्य प्रमुख स्थलों पर जलाए जाएंगे। इस बार दीपोत्सव 23 अक्टूबर को प्रस्तावित है। यह जानकारी प्रमुख सचिव, पर्यटन मुकेश मेश्राम ने दी। वह रामकथा संग्रहालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दीपोत्सव की तैयारियों से अवगत करा रहे थे।

 

बैठक में सांसद लल्लू सिंह, महापौर रिषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्त एवं रामचंद्र यादव, मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसएसपी प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अवध विश्व विद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दीपोत्सव के साथ नयाघाट पर मंत्रोच्चार के साथ भव्य सरयू आरती, ग्रीन म्यूजिकल आतिशबाजी, रामचरितमानस पर आधारित डिजिटल झांकी का भ्रमण भी होगा।

मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव को ध्यान में रख कर आधारभूत कार्यो को शीघ्र पूरा कराने, अयोध्या की आंतरिक सड़कों की मरम्मत कराए जाने तथा पुराने मठ एवं मंदिरों की रंगाई-पुताई पर भी ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दीपोत्सव के आवरण का विमोचन भी किया।

 

मिशन मोड में हो मार्ग चौड़ीकरणः मुख्यमंत्री ने नयाघाट से रामजन्मभूमि मार्ग के चौड़ीकरण के कार्यों को मिशन मोड में लाने पर जोर दिया। नवनिर्मित बस स्टेशन के संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाही एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों को भरने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *