लखनऊ में 25 लाख पुराने वाहनों की आरसी में दर्ज होगा नामिनी का नाम, म‍िलेगा यह फायदा

वाहनों के हस्तांतरण में होने वाला खेल अब नहीं हो सकेगा। पर‍िवहन व‍िभाग की नई व्‍यवस्‍था के तहत अब नामिनी का ब्योरा आरसी में दर्ज कराना होगा। इसके साथ ही उसके प्रपत्र भी साफ्टवेयर वाहन फोर पर अपलोड करने होंगे।

 

लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । नए वाहनों की आरसी में नामिनी का नाम दर्ज करने की परिवहन विभाग की मंशा के अनुरूप अब पुराने वाहनों की आरसी में भी नामिनी का नाम दर्ज करने की कवायद शुरू हो गई है। पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) में नामिनी का ब्योरा दर्ज कराने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। पुराने पंजीयन प्रमाण पत्र में भी वाहन मालिक के साथ नामिनी का ब्योरा दर्ज होते ही वाहनों के हस्तांतरण में होने वाला खेल खत्म हो जाएगा।

 

विभागीय अधिकारियों के अनुसार वाहनों के लिए बनाए गए साफ्टवेयर वाहन फोर में अभी नॉमिनी के प्रपत्र अपलोड नहीं हो पाते हैं। इसके लिए मुख्यालय की ओर से पहल करने की तैयारी चल रही है। लखनऊ में आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय में करीब 25 लाख वाहन पंजीकृत हैं। इनमें वाहन मालिक का ब्योरा तो हैं, लेकिन नामिनी का विवरण नहीं है।

इनमें भी नामिनी का ब्योरा सामने आ सके, इसके लिए वाहन मालिक आवेदन कर सकते हैं। वे अपने वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र पर नामिनी का ब्योरा दर्ज कर डुप्लीकेट आरसी हासिल कर सकते हैं। ऐसे में वाहन स्वामी के बाद वाहन स्वामित्व को होने वाले विवादों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

 

इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन लिया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुराने वाहनों के मालिक भी पंजीयन प्रमाण पत्र पर नामिनी का ब्योरा डलवाने के लिए अब आवेदन कर सकते हैं। इससे वाहनों के हस्तांतरण के लिए लोगों को परेशान नहीं होना होगा।

नामिनी का ब्योरा दर्ज कराए जाने के साथ ही उसके प्रपत्र भी साफ्टवेयर वाहन फोर पर अपलोड करने होंगे। इसके लिए वाहन फोर साफ्टवेयर में इसकी सुविधा शुरू करने के लिए मुख्यालय के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। नए वाहनों की आरसी में नामिनी का नाम दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। बिना नामिनी के अब पंजीयन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *