लखनऊ में मकान मालिक ने 1600 रुपये किराए न मिलने पर मजदूर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित मकान मालिक को हिरासत में ले लिया है।
लखनऊ, ठाकुरगंज के दौलतगंज में 26 वर्षीय वकील अहमद आर्थिक तंगी होने के कारण मकान मालिक को एक महीने का 1600 रुपये किराया नहीं दे सका। इससे क्रोधित होकर मकान मालिक ने एक हफ्ते पहले वकील की पिटाई कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आयीं। शनिवार रात एकाएक हालत बिगड़ गई जिससे देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने वकील के भाई के आरोप के आधार पर आरोपित मकान मालिक समेत दो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं, देर शाम मकान मालिक को हिरासत में ले लिया। वकील के परिवारजन ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। वकील अहमद मूल रूप से सीतापुर बिसवां के रहने वाले थे। उनके भाई मोहम्मद अहमद ने बताया कि भाई कई महीने से दौलतगंज में रहने वाले रफी अहमद के मकान में 1600 रुपये प्रति माह किराए पर रह रहा था। भाई यहां पत्नी खुशनुमा के साथ रह रहा था। भाई मजदूरी के लिए मंडी जाता था। जहां से लोग उसे काम के लिए ले जाते थे। एक माह पहले भाई की कुछ तबियत खराब थी। उसे काम भी नहीं मिला इस लिए वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। भाई एक महीने का किराया नहीं दे पाया था।
इससे रफी अहमद नाराज था। भाई को उसने कई बार टोंका। भाई ने कुछ दिन की मोहल्लत मांगी तो वह मकान खाली करने का दबाव बनाने लगा। भाई ने एक माह का समय मांगा। बीते आठ अक्टूबर को रफी ने भाई से गाली-गलौज की। भाई के विरोध पर रफी ने पड़ोसी शहबू के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान भाई को उठाकर पटक दिया जिससे भाई को गंभीर चोटे आयीं।
भाई को अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी मामूली कार्रवाई कर आरोपित के खिलाफ एनसीआर दर्ज की। शनिवार रात एकाएक भाई की हालत फिर बिगड़ गई उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, देर रात उसकी मौत हो गई। अहमद का आरोप है कि पिटाई से आयी चोटों के कारण भाई की मौत हुई है।