औरैया के तुर्कीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा और बसपा की सरकारों ने बीमार कर दिया है। अब डबल इंजन की सरकार विकास कार्य कराकर उपचार कर रही है।
औरैया, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा और बसपा ने सिर्फ लोकतंत्र के विश्वास को चोट पहुंचाने का कार्य किया बल्कि उत्तर प्रदेश को ‘बीमार’ बना दिया। अब उसे ठीक करने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही है। यह प्रयास जारी है, जिससे विपक्षी घबराए हुए हैं। बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय तुर्कीपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं को संबाेधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जाति-धर्म और विशेष से उठकर भाजपा अपने कार्यों को कर रही। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर किसी को पहुंचाया जा रहा। माफिया राज का धीरे-धीरे सफाया हा रहा, जो नहीं मान रहे वह सलाखों के पीछे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर ऐसे लोगों के दरवाजे के बाहर होता है और जरूरत पड़ने पर गरजता है।
सैफई में हवाई पट्टी में उतरने के बाद उपमुख्यमंत्री कार से औरैया पहुंचे और नवीन मंडी स्थल पर भाजपाइयों ने चांदी का मुकुट और 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद तुर्कीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने जोश भरने का कार्य किया। कहा, निकाय चुनाव में वहीं उमंग और उत्साह दिखेगा, जो विधान सभा चुनाव 2022 में दिखा और एक बार फिर प्रचंड जीत होगी।
उन्होंने कहा कि विपक्षी चाहे जितना जोर लगा दें, उनकी बातों में अब जनता नहीं आएगी। बोलने और करने में फर्क होता है। विपक्षियों से सिर्फ उत्तर प्रदेश की जनता को नुकसान पहुंचा है। सरकारी मशीनरी डबल इंजन की सरकार में ठीक ढंग से काम कर रही हैं। पार्टी कार्यालय से वह ककोर मुख्यालय के लिए निकल गए, जहां प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की जानकारी लेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।