सुलतानपुर में जमीन की पैमाइश के लिए पांच हजार रुपये घूस मांगने वाले लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया है। इस मामले की शिकायत महिला ग्राम प्रधान ने की थी।
सुलतानपुर, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । लेखपाल को एंटी करपशन टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। स्कूल की बाउंड्रीवॉल की पैमाइश कराने के नाम पर लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की शिकायत के बाद करवाई की गई। हालांकि अब तक आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई है।
घूसखोर लेखपाल कमलेश सरोज को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार स्कूल की बाउंड्रीवाल की पैमाइश के नाम पर लेखपाल ने पांच हजार रुपये मांगे थे। महिला ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत पुलिस के एंटी करप्शन आफिस में की थी। इस पर बुधवार की दोपहर बल्दीराय तहसील पहुंची टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक तहसील के दक्खिनवारा गांव में तैनात लेखपाल कमलेश सरोज पर ग्राम प्रधान कमलेश यादव ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। बीते 23 सितंबर को उन्होंने उप जिलाधिकारी बल्दीराय वन्दना पांडेय को पत्र लिखकर बताया था कि जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्रीवॉल तीन ओर से निर्मित है। एक ओर से ग्रामीण इसे बनने नहीं दे रहे हैं। लेखपाल व राजस्व टीम गठित कर विद्यालय की जमीन गाटा संख्या 639 की नाप जोख कराई जाए।
एसडीएम के आदेश पर लेखपाल ने नाप करने के लिए रुपये की मांग की। मना करने पर नाप करने से आनाकानी करने लगा। इस पर प्रधान ने पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन से शिकायत की। प्रारंभिक जांच के बाद एंटी करप्शन टीम तहसील पहुंची। उसने प्रधान से पांच हजार रूपये लेते समय लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे बचाने के लिए कुछ लोग आगे बढ़े। हाथापाई पर उतारू हो गए, लेकिन किसी तरह टीम लेखपाल को ले जाने में कामयाब रही। बल्दी राय एसओ अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं लिखी गई है।