लखीमपुर में आदमखोर तेंदुए ने एक ग्रामीण को निवाला बना लिया। मृतक गोला वन रेंज के अंतर्गत जमुनाबाद फार्म के कृषि महाविद्यालय से सटे बजाज हिंदुस्थान मिल एरिया में नौकरी करता था। मौके पर तेंदुए के पगचिन्ह मिले हैं।
लखीमपुर, गुरुवार सुबह तड़के मिल एरिया में ट्यूबवेल पर लेटे एक चौकीदार पर तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह उसका शव ट्यूबवेल के पास गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कांबिंग कर गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया।
घटना स्थल पर मिले तेंदुए के पगचिन्ह चौकीदार की तेंदुए के हमले में मौत के बाद परिवारजन भड़क गए और ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर प्रदर्शन करने लगे। वन विभाग के आला अधिकारियों के साथ देहरादून की डब्लूटीआइ की टीम व पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटनास्थल के पास तेंदुए के पगचिन्ह मिले हैं।
पोस्टमार्टम कराने से किया मना गोला वन रेंज के अंतर्गत जमुनाबाद फार्म के कृषि महाविद्यालय से सटे बजाज हिंदुस्थान मिल एरिया में रामपुर ग्रंट नंबर 18 निवासी 50 वर्षीय हीरालाल पुत्र रामभरोसे वर्षों से रात में दैनिक मजदूरी पर चौकीदारी करता था। घटना के बाद परिवारजन का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवारजन अपनी मांगों को लेकर वरिष्ठ मिल अधिकारियों के न आने तक शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया। ग्रामीण पुलिस और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजीभी करने लगे। हीरालाल के पांच बच्चे हैं।
मृतक के बेटे को नौकरी का आश्वासनरेंजर संजीव कुमार तिवारी ने परिवारजन को शासन से चार लाख, वन विभाग व राजस्व विभाग से एक लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया। परिवारजन की मांग पर बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल महाप्रबंधक पीएस चतुर्वेदी ने हीरालाल के लड़के मोहित के बालिग होने पर नौकरी का आश्वासन दिया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला राजेश यादव, कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला, वन विभाग के रेंजर संजीव तिवारी, देहरादून से डब्लूटीआइ की टीम के डा. खनिन व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ टीम के सदस्य मौजूद रहे।