दीपोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर पीएम की सुरक्षा से जुड़े स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारियों ने दीपोत्सव में पीएम से जुड़े कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। वहीं जिले की सीमा से यातायात डायवर्जन भी रहेगा।
अयोध्या : दीपोत्सव को लेकर इस बार जिले की सीमा से भी यातायात डायवर्जन रहेगा। सीओ यातायात आशुतोष मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। आगामी 22 अक्टूबर की रात आठ बजे से 24 अक्टूबर की सुबह दस बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। इसके अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए रामनगरी में जगह-जगह बैरियर की व्यवस्था भी की गई है।
इस प्रकार होगा डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर)
लखनऊ से गोरखपुर एवं बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
गोंडा एवं बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ एवं बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोंडा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी-लखनऊ की ओर भेजा जाएगा।
प्रयागराज व सुलतानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती एवं गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुलतानपुर से कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती एवं गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से कलवारी पुल होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती एवं गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को अमेठी से सुलतानपुर कटका, महरुआ अंबेडकरनगर, टांडा, कलवारी पुल होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
हालांकि एसपीजी के मूवमेंट को लेकर कोई भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। दीपोत्सव पर इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनगरी पहुंच रहे हैं। दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए शासन-प्रशासन पूरी गंभीरता से लगा है। वीवीआइपी की सुरक्षा को लेकर भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।