अर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील प्लांट का शिलान्यास कर पीएम मोदी बोले- अब पूरी दुनिया को भारत से बड़ी उम्मीद

गुजरात के हजीरा में पीएम मोदी ने आज 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से अर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया की विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि इस स्टील प्लांट के विस्तार से इनवेस्टमेंट के साथ कई नई संभावनाएं भी पैदा होंगी।

 

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के हजीरा में 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से अर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया की विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि इस स्टील प्लांट के विस्तार से न केवल इनवेस्टमेंट आएगा बल्कि भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे। पीएम ने इसी के साथ वहां की जनता को इसके लिए बधाई भी दी।

दुनिया हमारी तरफ बहुत उम्मीद से देख रहीपीएम ने इस बीच कहा कि अब दुनिया हमारी तरफ बहुत उम्मीद से देख रही है और भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि सरकार इस सेक्टर के विकास के लिए आवश्यक पालिसी एन्वायरमेंट बनाने में जुटी है।

आठ सालों में सरकार ने स्टील सेक्टर में काफी काम कियापीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीते आठ सालों में सरकार ने स्टील सेक्टर में काफी काम किया है। इसके चलते स्टील सेक्टर मजबूत हुआ है। पीएम ने कहा कि यह सेक्टर अगर और मजबूत होता है तो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर मजबूत होगा। पीएम ने कहा कि जब स्टील क्षेत्र मजबूत होता है तो बाकी के सेक्टर को भी इससे काफी मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *