मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में साइबर थाना खुलने से इस अपराध से जुड़े मामले एक ही जगह पर दर्ज होंगे। एक जगह केस दर्ज होने से इसकी पड़ताल भी आसान होगी और पैरवी भी काफी प्रभावी होगी।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार नए प्रयोग तथा उपाय करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब साइबर क्राइम (Cyber Crime) के खिलाफ प्रदेश में अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में नशे के कारोबार पर भी सख्ती करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि हर हालत में साइबर क्राइम पर नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए हर जिले में साइबर थाना खोलने के साथ ही उसके संचालन पर भी नजर रखी जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में ड्रग के अवैध कारोबार पर भी शिकंजा कसने की जरूरत है। अब तो इसके खिलाफ अभियान को काफी तेज करना होगा।