खतौली में जयन्त चौधरी बोले-लखनऊ में बैठकर कांप रहे हैं बाबा

खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज गया है। रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी रविवार को यहां पर तीन स्‍थानों जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। गन्‍ना मूल्‍य का जिक्र भी किया।

 

मुजफ्फरनगर, राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि भाजपा के विधायक प्रदेश में खेतों में सांड की तरह घूम रहे हैं। खतौली में उपचुनाव की गर्मी से बाबा लखनऊ में बैठकर कांप रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकार किसानों की इतनी हितेषी है तो पांच दिसंबर से पहले गन्‍ना मूल्य को घोषित किया जाए।

हर समाज का विकासवह अपने बाबा चौधरी चरण सिंह और अपने पिता स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के साथ गठबंधन की विचारधारा को लेकर जनता के बीच आए हैं। उपचुनाव में उनका मुद्दा गन्ना और प्रत्येक समाज के विकास से जुड़ा है। जयन्‍त रविवार को जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

jagran

मंच से दी गठबंधन के कार्यकर्ताओ को सलाह  

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने मंच से समाजवादी में रालोद के कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रूप से सलाह दी कि प्रत्याशी व क्षेत्र का मसाला नहीं है। वह सभी लोग एकजुट होकर इस उपचुनाव में जुट जाएं और जीत को अपनी मुट्ठी में करें। आत्मा ग्रुप से भी लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया। कहा कि उनके बाबा चौधरी चरण सिंह के समय से आपसी सौहार्द और सर्व समाज की एकता की परंपरा चली आ रही है। उसे कायम रखने की जिम्मेदारी जितनी मेरी है उतनी ही आप सब लोगों की है। प्रत्येक कार्यकर्ता में व लोगों का मुझ पर अधिकार है वैसे ही मेरा भी उन पर हक बनता है।

प्रत्याशी ना देखें, सोच समझकर बूथ तक जाएंअध्यक्ष जयन्त चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उपचुनाव में वह गन्ना और जनता के विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों को लेकर आए हैं। कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां खतौली से उपचुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव लड़ने का सबको अधिकार है। इस पर वे कुछ नहीं का सकते हैं। भाजपा विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा से सदस्यता के सवाल पर बोले कि कानून ने जो किया है। वह सही किया है। पहले उन्होंने खूब कहा की नियम नहीं है। ऐसा प्रावधान नहीं है लेकिन सच्चाई को कोई पलट नहीं सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *