सब्जी खरीदने जितना आसान हो जाएगा गैस सिलेंडर लेना, नियमों में होने जा रहा है ये बदलाव

घरेलू सिलेंडर को लेने के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसमें जल्द ही QR कोड की सुविधा दी जाएगी। इसके इस्तेमाल से इससे जुड़े सारे कामों को करना आसान हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं एलपीजी सिलेंडरों से जुड़े सारे नए नियम।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर आ गई है। घरेलू सिलेंडरों की डिलीवरी के लिए आपको लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि LPG सिलेंडर जल्द ही क्यूआर कोड के साथ आएंगे, जो घरेलू सिलेंडर की डिलीवरी और इससे जुड़ी सुविधाओं के लेने में मदद करेंगे।

उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘विश्व एलपीजी सप्ताह 2022’ कार्यक्रम के वीडियो में पुरी को अधिकारियों से बातचीत करते हुए इसके बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने क्यूआर कोड की झलक भी दिखाई। बता दें कि क्यूआर कोड एक तरह का बारकोड होता है, जिसे स्कैनर की मदद से रीड किया जाता है।

jagran

कैसे मिलेगा सिलेंडर में QR कोडघरेलू सिलेंडर में QR कोड की सुविधा देने के लिए मौजूदा सिलेंडरों पर इसे चिपकाया जाएगा और नए सिलेंडरों पर वेल्डेड किया जाएगा, जिसे स्कैन करके उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलपीजी के पहले बैच में 20,000 सिलेंडरों को कोड के साथ जारी किया गया है, जबकि आने वाले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर कोड के साथ लगाए जाएंगे।

jagran

इन मामलों में मिलेगा फायदाQR कोड के लागू हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को सिर्फ इसकी डिलीवरी में ही राहत नहीं मिलेगी, बल्कि इससे सिलेंडर चोरी होने के खतरे में भी कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है। क्यूआर कोड के जरिए लोग इसके चोरी होने पर आसानी से इसे ट्रैक कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इससे सिलेंडर का सही वजन, इसके लीकेज जैसी तमाम जानकारियां ली जा सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *