जब अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, जानें फिर क्या हुआ

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बंद कमरे में बैठक हुई। यह बैठक एशिया-पैसिफिक इकोनामिक कोआपरेशन फोरम शिखर सम्मेलन के दौरन हुई।

 

बैंकाक, एपी। अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संचार की लाइनों को खुला रखने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए संक्षिप्त बातचीत की।

बंद दरवाजे के अंदर हुई बैठकव्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि हैरिस और शी ने शनिवार को बैंकाक में एशिया-पैसिफिक इकोनामिक कोआपरेशन फोरम (एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच) के शिखर सम्मेलन में एक बंद दरवाजे की बैठक में भाग लेते हुए टिप्पणियों का आदान-प्रदान किया।

jagran

‘संचार की लाइनें खुली रखनी चाहिए’अधिकारी ने कहा कि हैरिस ने राष्ट्रपति जो बाइडन की उस टिप्पणी को प्रतिध्वनित किया, जो दोनों नेताओं के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठक में कहा गया था कि चीन और अमेरिका को ‘हमारे देशों के बीच प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने’ के लिए संचार की लाइनें खुली रखनी चाहिए।

jagran

इन मुद्दों पर है टकराववाशिंगटन और बीजिंग के बीच संबंधों को व्यापार और प्रौद्योगिकी, ताइवान के अलग-अलग शासित द्वीप के लिए चीन के दावे, महामारी और चीन द्वारा हांगकांग से निपटने, मानवाधिकारों और अन्य मुद्दों पर टकराव का सामना करना पड़ा है।

jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *