किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।
आवाज –ए–लखनऊ (संवाददाता )- महेन्द्र कुमार
उन्नाव भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता व समर्थक जिला अधिकारी उन्नाव को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्नाव जनपद के किसानों की समस्याएं बताई गई हैं पहली समस्या डी.ए.पी खाद यूरिया की समुचित व्यवस्था कराई जाए जिससे किसानों की रवि की फसल की बुवाई सुचारू रूप से हो सके दूसरी समस्या समस्त विकास खंडों में जो अत्याधिक बारिश होने के कारण मकान गिरे हैं इनकी जांच कराकर लाभार्थियों का नाम आवास की सूची में शामिल किया जाए तीसरी समस्या समस्त विकास खंडों की सभी ग्राम पंचायतों में विधवा वृद्धा तथा विकलांग पेंशन ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर पंचायत भवनों में ही ऑनलाइन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । चौथी समस्या क्षेत्र की समस्त नहरो में पानी पहुंचाना सुनिश्चित कराया जाए पांचवी समस्या समस्त तहसीलों के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम भूमि के किसानों का सर्वे कराकर पुश्तैनी किसानों को गरीबी रेखा से नीचे रखा जाए तथा सभी का लाल कार्ड बनवाया जाए छठी समस्या कम भूमि के किसानों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जाए इसी तरह कई और मांगों के साथ भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा सुशील शुक्ला जिला अध्यक्ष , राम सागर शर्मा तहसील अध्यक्ष हसनगंज , अनीता संगठन मंत्री बिछिया ब्लॉक , कंचन कार्यकारिणी अध्यक्ष मंडल मोर्चा नवाबगंज, राजेश कुमार द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष बिछिया समेत इत्यादि कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।