सीएम का ऐलान, प्रदेश से बाहर हुए गुंडे- माफिया, चंड- मुंड होंगे अगले चौराहे पर ढेर

तय समय पर फिरोजाबाद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ। पुलिस लाइंस में उतरा हेलीकाप्टर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुहागनगरी में तीन अरब से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यस किया। अलीगढ़ से लौटकर सुहाग नगरी पहुंचे थे योगी आदित्यनाथ।

 

फिरोजाबाद, सुहाग नगरी में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर अपराधियों के खिलाफ बरसे। उन्होंने गरजते हुए ऐलान किया कि प्रदेश से गुंडे- माफिया बाहर हो चुके हैं। अगर चंड− मुंड फिर भी बाहर निकलते हैं तो अगले चौराहे पर ही ढेर कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश की जनता को सुरक्षा का भरोसा भी दिया।

फिरोजाबाद के तिलक इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध सम्मेलन और जनसभा को मुख्यमंत्री योगी नाथ ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुहाग नगरी को तीन अरब से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने फिरोजाबाद की चूड़ी एवं कांच उद्योग की प्रशंसा करते हुए उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ किसी का चेहरा देखकर नहीं दिया जा रहा बल्कि सभी को बिना भेदभाव के योजना से लाभान्वित किया जा रहा है तो फिर भाजपा से भेदभाव क्यों।

उन्होंने उद्योगपतियों व्यापारियों और निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा की सुरक्षा और सुविधा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है। गुंडे और माफिया प्रदेश से बाहर जा चुके हैं फिर भी जब जहां कहीं चंड मुंड निकल आते हैं, फैजाबाद सहित सहित स्मार्ट सिटी में ऐसी व्यवस्था की जा रही है ऐसे लोग अगले चौराहा तक ढेर कर दिए जाएंगे

बता दें तय समय पर जनसभा स्थल पहुंचे थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 40 मिनट पहले वापस लौट गए। सभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने ओडीओपी योजना के तहत लगाई गई हस्तशिल्प की 2 स्टाल का निरीक्षण किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *