सीओ सिटी ने मर्यादा भूल बेटे के सामने शिक्षक पिता से अभद्रता की और उनसे धक्का मुक्की भी की। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षक के बेटे ने बचाने की कोशिश की लेकिन सीओ ने उसे भी धक्का दे दिया।
सीतापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी सुशील सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह बेटे के सामने शिक्षक पिता से अभद्रता करते दिख रहे हैं। धक्का-मुक्की और मोबाइल छीनने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो दो दिन पहले का है। सीओ के इस अभद्र व्यवहार को लेकर उच्च अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। वीडियो वायरल होने के बाद से शिक्षक संगठनों में रोष है।
खैराबाद के अरुण मिश्र उजागर लाल इंटर कालेज सीतापुर में शिक्षक हैं। बुधवार को वह अपनी कार से कालेज आए थे। किसी काम को लेकर उनका बेटा भी साथ आया था। अरुण मिश्र के अनुसार, कालेज से वापस जाते समय खैराबाद से पहले एआरटीओ कार्यालय के थोड़ा आगे कार के सामने दो साइकिल सवार आ गए। बचाने के बावजूद मजदूर घायल हो गए और उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
शिक्षक अरुण मिश्र घायलों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसी समय सीओ सिटी सुशील सिंह उधर से गुजरे। उन्होंने घायलों का अस्पताल में इलाज कराने की बात कहते हुए शिक्षक से अभद्रता शुरू कर दी। परिचय देने और इलाज की बात कहने के बावजूद उन्होंने शिक्षक से धक्का-मुक्की की।
बेटे ने की बचाने की कोशिश, नहीं माने सीओ : वायरल वीडियो में शिक्षक का बेटा अपने पिता को बचाने की काेशिश करता दिख रहा है। वह सीओ का हाथ भी पकड़ता है, लेकिन सीओ उसे भी धक्का देते हैं। वीडियो में कई अन्य लोग भी खड़े दिखते हैं। अरुण मिश्र का कहना है कि वह घायल मजदूरों को इलाज करा रहे हैं। उनकी मजदूरी भी दे रहे हैं।
दौड़ते घर पहुंचा और तोड़ दी गुल्लक : पुलिस के व्यवहार से शिक्षक का बेटा दहशत में आ गया। वह दौड़ते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर दूर घर पहुंचा। इसके बाद अपनी गुल्लक तोड़ दी और उसमें से निकले करीब ढाई हजार रुपये लेकर अपने चचेरे भाई के साथ घटना स्थल पर गया।
क्या बोले सीओ : हादसे के बाद कार चालक अभद्रता कर रहे थे। भीड़ भी उग्र हो रही थी। इस वजह से उन्हें वहां से हटाया गया। – सुशील कुमार सिंह, सीओ सिटी
वायरल वीडियो संज्ञान में है। पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को सौंपी गई है। पुलिस के व्यवहार के संबंध में उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। – घुले सुशील चंद्रभान, पुलिस अधीक्षक