धागा कारोबारी का तीन किलो सोना लेकर भागा था सर्राफ, बड़ी मुश्किल से पुलिस के जाल में फंसा, टीम को एक लाख इनाम

कानपुर में धागा कारोबारी का तीन सोना लेकर फरार हुए सर्राफ को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सोना व 25 लाख नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने राजफाश करने वाली टीम को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है।

 

कानपुर, बिरहाना रोड पर धागा कारोबारी का तीन किलो सोना लेकर भागने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसकी निशानदेही पर दिल्ली से जेवर और 25 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस को आरोपित जूही रत्तूपुरवा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सर्राफ रितिक राज वर्मा तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 40 मोबाइल नंबरों की सीडीआर खंगालने के बाद उसे तलाश लिया। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने मामले का राजफाश करने वाली टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

 

धागा कारोबारी नदीम कमर ने 23 नवंबर को जूही रत्तूपुरवा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सर्राफ रितिक राज वर्मा पर गिरवी रखवाने के बहाने तीन किलो सोने की टप्पेबाजी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि रितिक ने सोना गिरवी रखवाकर बदले में सोने की कीमत का 90 प्रतिशत रुपये दिलाने का झांसा दिया। बाद में वह सोना लेकर भाग निकला।

40 नंबरों की निकाली गई सीडीआर, फीलखाना से हुआ गिरफ्तारडीसीपी पूर्वी शिवाजी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित रितिक को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं। वहीं, सर्विलांस टीम आरोपित की मोबाइल लोकेशन तलाश रही थी। आरोपित लगातार अपनी जगह बदल रहा था। सर्विलांस टीम से मिली जानकारी के बाद एक टीम मध्यप्रदेश के इंदौर, गुजरात के वड़ोदरा, रतलाम के अलावा दूसरी टीम प्रयागराज, एटा और तीसरी टीम दिल्ली में छानबीन कर रही थी। आरोपित ने घटना के बाद एक नया सिमकार्ड और मोबाइल भी खरीदा था, जिससे उसने 40 नंबरों पर संपर्क किया। इन सभी नंबरों की सीडीआर निकलवाने के बाद उसकी फीलखाना में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आयकर विभाग भी करेगा छानबीन 

थाना प्रभारी फीलखाना अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि 10 लाख रुपये से अधिक की बरामदगी होने के चलते आयकर विभाग को सूचना दी गई है। अब विभाग छानबीन करेगा कि यह रकम किसकी है और कहां से आई है। उसकी निशानदेही पर दिल्ली से तीन किलो सोना और 25 लाख की नकदी बरामद की गई है। फिलहाल दिल्ली में आरोपित ने सोना किसके पास छिपाया था और पुलिस ने किससे बरामदगी की, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *