मुख्य सचिवों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन अगले साल जनवरी में दिल्ली में आयोजित होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय बजट 2023-24 से पहले दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
नई दिल्ली, एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने जनवरी में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय बजट 2023-24 से पहले दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
यहां वे राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव को लेकर एजेंडा सेट करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सभी राज्यों के प्रभारियों समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। यहां आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लिया जाएगा।
पार्टी की बैठक के बाद पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में लेंगे हिस्सापार्टी की बैठक के बाद पीएम मोदी आज शाम को राष्ट्रपति भवन में एक सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में भारत की मेजबानी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुझाव मांगने और रणनीतियों पर चर्चा करने और अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी।