प्रियंका चोपड़ा आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस को हाल ही में बीबीसी की 100 वुमन लिस्ट में शामिल किया गया। एक खास बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड फीस को लेकर और एक्ट्रेस के शूट पर ट्रीटमेंट को लेकर बात की।
नई दिल्ली, देसी क्वीन से लेकर ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बीबीसी ‘100 वुमन’ लिस्ट में इस साल अपना नाम शामिल किया। बरेली की रहने वालीं प्रियंका चोपड़ा का सफर ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ और उन्होंने मिस इंडिया के बाद साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, जिसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म से ‘थामिजहन’ से अपनी शुरुआत की। इसके बाद प्रियंका ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई और सनी देओल की फिल्म ‘द हीरो’ में सेकंड लीड निभाया। प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड का ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक समय था जब उन्हें कम फीस ही नहीं मिलती थी, बल्कि सेट पर उनको एक्टर्स जैसा ट्रीटमेंट नहीं मिलता था।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा- हीरो की फीस के मिलते थे सिर्फ 10 पर्सेंट
प्रियंका चोपड़ा इंडिया की एकमात्र ऐसी हीरोइन हैं, जिन्हें बीबीसी ‘100 वुमन’ की लिस्ट में शामिल किया गया है। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में हीरोइंस को मिलने वाली फीस और ट्रीटमेंट को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने ढेर सारी बातें कीं। प्रियंका ने कहा, ‘मुझे बॉलीवुड में कभी भी बराबरी का पैसा नहीं मिला। मुझे मेरे मेल को-स्टार की सैलरी की 10 परसेंट ही फीस मिलती थी। ये गैप बहुत ही ज्यादा था और आज भी कई इंडस्ट्री में वुमन इस चीज से डील कर रही हैं। मुझे लगता है कि अगर मैं अभी बॉलीवुड में किसी मेल को-स्टार के साथ काम कर रही होती, तो मुझे भी ये फेस करना पड़ता’। प्रियंका ने आगे कहा, ‘मेरी जनरेशन की जो फीमेल एक्ट्रेसेज हैं उन्होंने निश्चित रूप से समान पेमेंट के लिए बोला होगा, लेकिन हमें कभी भी वह मिली नहीं’।
प्रियंका ने किया खुलासा-कहा सेट पर मिलता था ऐसा ट्रीटमेंट
प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ फीस को लेकर ही बात नहीं की, बल्कि ये भी बताया कि एक्टर्स के मुकाबले एक्ट्रेसेज को शूटिंग सेट्स पर किस तरह से ट्रीट किया जाता था। देसी गर्ल ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता था कि घंटों-घंटों सेट पर बैठना बिलकुल ठीक है, जबकि मेरे जो मेल-को स्टार्स होते थे वह अपना पूरा-पूरा समय लेते थे और वही इसका निर्णय लेते हैं कि वह कब सेट पर आएंगे और कब हम शूटिंग की शुरुआत करेंगे’। प्रियंका चोपड़ा से जब हॉलीवुड और बॉलीवुड के डिफरेंस पर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, ‘ये पहली बार है जब मुझे एक्टर के बराबार का पैसा मिल रहा है, तो मुझे ये बिलकुल भी नहीं पता कि मैं आगे इस चीज को कैसे लूंगी’।
सिटाडेल में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अमेरिकन साई-फाई वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी। इस सीरीज में उनके साथ मुख्य भूमिका में रिचर्ड मैडेन हैं। इस सीरीज को रूसो ब्रदर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। सिटाडेल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक मॉर्गन ने किया है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।