शासन के निर्देश पर परिवहन निगम ने स्टेशनों और बसों की साफ-सफाई तथा फिटनेस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। ऐसे में अनुबंधित बसों में गंदगी मिली तो करार खत्म हो जाएगा। बसों में पान की पीक नहीं दिखनी चाहिए।
गोरखपुर, अनुबंधित बसों में गंदगी मिली तो परिवहन निगम (रोडवेज) से उनका करार खत्म हो जाएगा। नियमानुसार परावर्ती टेप, शीशा, लाइट और गेट दुरुस्त होने तथा साफ-सुथरी बसों को ही यात्रियों को लेकर चलने की अनुमति मिलेगी। अन्यथा की स्थिति में उन्हें सेवा से वापस कर दिया जाएगा। दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।
निगम की बसों की साफ-सफाई पर भी जोरसहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) महेश चंद्र के अनुसार अनुबंधित ही नहीं निगम की बसों की साफ-सफाई और फिटनेस को लेकर अभियान चल रहा है। अनुबंधित बसों में अनियमितता पाए जाने पर संचालकों को चेतावनी दी जा रही है। दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बस के अंदर ही नहीं बाहर भी सफाई अनिवार्य है। बसों पर पान की पीक नहीं दिखनी चाहिए। सफाई के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ऐसा है बसों का हालदरअसल, बसों में गंदगी की शिकायत बढ़ती जा रही है। ठंड के दिनों में अनुबंधित बसों की भी नियमित धुलाई नहीं हो पा रही। बसों के अंदर और बाहर गंदगी पसरी रहती है। यात्री गंदगी के बीच यात्रा करने को मजबूर हैं। जबकि, बसों की प्रतिदिन धुलाई-सफाई अनिवार्य है।