रूमी गेट के सौंदर्यीकरण के लिए आज से डायवर्जन, छोटे वाहनों के लिए बगल से बनाया गया रैंप

लखनऊ की पहचान रहे रूमी गेट के चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। छोटे वाहनों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

लखनऊ ; आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ _  रूमी गेट के सौंदर्यीकरण के लिए बुधवार से डायवर्जन लागू कर दिया गया। इस दौरान भारी वाहनों को बंधा रोड पर डायवर्ट किया गया। वहीं छोटे वाहनों के लिए रैंप तैयार किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए रूमी गेट के बगल से रैंप बनवाया गया है। वहीं से वाहन गुजरेंगे। इसकी मॉनिटरिंग के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

रोजाना गुजरते हैं हजारों वाहन
रूमी गेट से रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में चौक, बालागंज होते हुए आने वाले वाहन हजरतगंज जाने के लिए रूमी गेट से जाने वाले मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह रास्ता बंद होने से बंधे पर न सिर्फ लोड बढ़ेगा, बल्कि घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा।

रूमी गेट पर बनी अवैध पार्किंग
रूमी गेट के दोनों तरफ अवैध पार्किंग बनी है। इसमें इमामबाड़ा आने वाले लोगों के वाहन तो खड़े होते ही हैं। बल्कि टैंपों, ई-रिक्शा, ऑटो, प्राइवेट बसें भी खड़ी होती है। यही नहीं यहां पर पार्किंग के लिए वसूली भी की जाती है।

बड़े वाहनों का आवागमन मार्ग
चौक की तरफ से आने वाले बड़े वाहन रूमी गेट की तरफ से नहीं जा सकेंगे, ये वाहन रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा से सीधे नए पक्के पुल से दाहिने बंधा रोड होते हुए जा सकेंगे।

डालीगंज की तरफ से चौक की तरफ जाने वाले बड़े वाहन रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन टीले वाली मस्जिद से होते हुए नए पक्के पुल से होकर जा सकेंगे।

छोटे वाहनों का आवागमन मार्ग
चौक की तरफ से आने वाले छोटे वाहन रूमी गेट के बगल बने रैंप-वे/वैकल्पिक मार्ग से होकर जा सकेंगे।
डालीगंज की तरफ से आने वाले छोटे वाहन रूमी गेट के बगल बने रैंप के नीचे से होकर जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *