सोशल साइट्स पर एक युवक के झांसे में आई युवती अब पुलिस से मदद मांग रही है। युवती से हुई लाखों रुपये की ठगी की जानकारी के बाद आरोपित को पकड़ने के प्रयास हो रहे हैं।
एटा । इंस्टाग्राम पर युवती की लड़के से पहचान हुई और फेसबुक पर दोस्ती हो गई। व्हाट्सएप पर शादी का प्रपोजल मिला, दोनों में बातचीत होने लगी, मगर जिस युवक से बात हो रही थी वह जालसाज निकला और पहले गिफ्ट देकर युवती को लुभाया और उसके बाद उसके खाते से 3.98 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।
मोबाइल पर आई कालपीड़ित युवती का कहना है कि दूसरे दिन उसके मोबाइल पर काल आई, जिस पर एक लड़की ने बात की। उसका कहना था कि एक पार्सल आया है, जिसके पैसे देने होंगे, तो उसने वापस करने को कहा। लड़के से बात की तो उसने कहा कि प्लीज पैसों की व्यवस्था कर दो, इसमें मेरे प्रमाण पत्र लगे हुए हैं। उसने लड़के के कहने पर 25 नवंबर को बताए गए खाते में 2 लाख 55 हजार रुपये तथा इसके बाद एक बार फिर 45 हजार रुपये और तीसरी बार 98 हजार रुपये डाल दिए। पीड़िता का कहना है कि खाते में रकम पहुंचने के बाद संबंधित लड़के ने आईडी ब्लाक कर दी।