यूपी के शाहजहांपुर में जीआरपी हवालात में मोबाइल चोरी के आरोप में बंद आरोपित ने खुद को आग लगा ली। हवालात में आग लगी देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आननफानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
शाहजहांपुर, मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक ने जीआरपी हवालात में आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने जब तक आग बुझाई उसका सीना व हाथ झुलस गए। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वहीं जीआरपी पूजा यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक रामसहाय व सिपाही आत्मप्रकाश को निलंबित कर दिया है। आइजी जीआरपी सत्येंद्र कुमार ने भी थाने पहुंचकर जानकारी ली।
शहर के गदियाना मुहल्ला निवासी रहमान अपनी पत्नी चंदा के साथ गुरुवार सुबह रेलवे जंक्शन पर आया था। उसे मुंबई में रह रहे भाई गुड्डू के लिए रिजर्वेशन कराना था। रिजर्वेशन काउंटर के पास लखीमपुर खीरी के नीमगांव निवासी नितिन फर्श पर सो रहे थे। कुछ देर बाद उठे तो पैंट से उनका मोबाइल गायब था। उन्होंने मोबाइल गायब होने कीजीआरपी पर सूचना दी,
सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो रहमान निकालते दिखा। जिस पर जीआरपी ने तत्काल उसको काउंटर के पास पकड़ लिया। उसके पास से मोबाइल भी बरामद हो गया। उसे पकड़ कर हवालात में बैठा लिया गया। इसके बाद से उससे पूछताछ की जा रही थी। शुक्रवार दोपहर रहमान ने थाने में ही रखे दूसरे बंदी के बैग से माचिस निकाल ली। उसके बाद हवालात में ही बने शौचालय में गया और वहां रखा अपने कपड़ों में आग लगा ली।
उसकी चीख सुनकर सिपाही अंदर पहुंचे और आग बुझाई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया कि स्टेशन पर लगातार मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं थीं। इसलिए रहमान को पूछताछ के लिए रोका था। एसपी जीआरपी पूजा यादव भी थाने पहुंच रहीं हैं।