क्या इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होगी मारुति ओमनी की एंट्री? 80 के दशक की फैमिली कार फिर जमा सकती है कब्जा

बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि मारुति ओमनी को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा जा सकता है। अगर यह बाजार में दस्तक देती है तो यह जबरदस्त रेंज वाली फैमिली कार होगी।

 

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इन दिनों ज्यादातर कंपनियां 70 से 90 के दशक में फेमस हो चुके अपने मॉडलों को वापस से रीलॉन्च कर रही हैं। इन मॉडलों को पहले से ज्यादा पॉवरफुल करके लाया जा रहा है या फिर इन्हे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतारा जा रहा है। नया बजाज चेतक, 2023 यामाहा RX100 ऐसे ही कुछ उदाहरण है, जिन्हे फिर से लाया गया है।

अब खबर है कि मारुति अपनी लोकप्रिय फैमिली कार ओमनी (Omni) को फिर से ला सकती है। कहा जा रहा है कि इसे इलेक्ट्रिक कार के रूप में लाया जा सकता है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

jagran

400 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकती नई Omni

नई Omni के फीचर्स से जुड़ी बातों के बारे में फिलहाल कयास ही लगाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि Maruti Omni के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन में दमदार बैटरी का उपयोग किया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 300 से 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

कुछ समय पहले आए थे डिजाइनसाल 2020 में कुछ ऑटोमोबाइल डिजाइन के स्टूडेंट्स ने मिलकर नए ओमनी कार के डिजाइन को पेश किया था, जिससे कहा जा रहा था कि कंपनी इस डिजाइन को अपने नए मॉडल में इस्तेमाल कर सकती है।

इस डिजाइन में कार को इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ आयताकार एलईडी हेडलैंप, फ्रंट बम्पर के नीचे फॉग लैंप्स, एलईडी ब्लिंकर्स के साथ बॉडी कलर्ड ओआरवीएम जैसे फीचर्स को रखा गया था। इसके पिछले हिस्से में Omniकी लोकप्रिय स्लाइडिंग डोर, छोटे एलॉय व्हील्स को अब भी बरकरार रखा गया था और एलईडी टेललाइट्स हेडलाइट्स पीछे की तरफ दिए गए थे।

Omni के साइज को भी अभी की गाड़ियों के हिसाब से थोड़ा बड़ा बनाया गया और लाल पट्टी गाड़ी के साइज में देखने को मिली थी।

jagran

कब तक लॉन्च हो सकती है नई Omni कारनई Omni के लिए फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अगर मारुति ने इसपर काम शुरू कर दिया है तो शायद यह 2023 के अंत तक पेश की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *