दिनदहाड़े अनुसूचित जाति के सभासद युवा प्रत्याशी को अराजक तत्वों ने जान से मारने की कोशिश आखिर क्यों मौन है पुलिस प्रशासन ।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता महेन्द्र कुमार
उन्नाव अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशीष कुमार पुत्र श्री रामविलास जाति(पासी) निवासी वार्ड नंबर 2 रामेश्वर नगर अचलगंज जनपद उन्नाव का मामला सामने आया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति के सभासद प्रत्याशी सदस्य होने के कारण चुनाव की रंजिश को लेकर दिनांक 11-12-2022 को मनोज अवस्थी व विनीत गुप्ता , विनोद कुमार ,राजपूत , गणेश गुप्ता, शशिकांत शुक्ला उर्फ (बाबा राम शरण) राहुल गुप्ता, वीरेंद्र साहू आदि लोग हाथ में डंडे लाठी लेकर घर पर आए थे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए कहने लगे कि यदि तुम सभासद का चुनाव लड़ोगे तो जान से मार देंगे प्रार्थी ने घर के अंदर से ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो उक्त लोगों ने प्रार्थी को वीडियो बनाता हुआ देखकर जातिसूचक गालियां देते हुए लाठियां दिखाते हुए भाग गए
प्रार्थी को परिवारजनो ने घर से बाहर जाने नहीं दिया प्रार्थी दिनांक 12-12-2022 को समय लगभग 10:30pm बजे रात में जब पेशाब करने बाहर निकला तो अपने हैंडपम्प के पास पहुंचा तो पप्पू रावत घर की दीवार की आड़ में दो लोग खड़े थे तो प्रार्थी को हल्की हल्की आवाज सुनाई दी कि यही है यही है इसको मारो फिर अपना मुंह ढक कर सलाह दिखाते हुए उक्त लोग भाग गए जिस के संबंध में प्रार्थी ने थाना अचलगंज में दिनांक 13 -12-2022 को एक प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन आज तक थाना अचलगंज के द्वारा उक्त दबंगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं
हुई प्रार्थी काफी भयभीत है प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को जान माल का खतरा हर समय बना हुआ है यदि उक्त लोगों के द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार जनों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी थाना अचलगंज की होगी।
प्रार्थी व परिवारजनों की शासन व प्रशासन से मांग है कि उनके साथ न्याय किया जाए जिन लोगों ने घर पर चढ़कर जानलेवा हमला किया है उन पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाए।