लखनऊ ; टैक्स चोरी की शिकायतों पर बुधवार को लखनऊ और नई दिल्ली की आयकर विभाग की टीमों ने मांस निर्यातक हाजी शकील कुरैशी के राजधानी, उन्नाव और बरेली के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान स्लाटर हाउस स्थित पैकेजिंग फैक्टरी, कार्यालय और आवास से मिले दस्तावेजों के साथ कंप्यूटर के सीपीयू, डीवीआर और अन्य उपकरण भी कब्जे में ले लिए। यहां टैक्स भुगतान में गड़बड़ी से संबंधित तमाम दस्तावेज मिले हैं। कार्रवाई के दौरान सभी की आवाजाही बंद रही।
हाजी शकील कुरैशी के आवास और स्लाटर हाउस के कार्यालयों पर एक साथ छापा मारा गया। लखनऊ के बालागंज और उन्नाव स्थित रुस्तम फूड प्रालि. में छापामार कर दस्तावेज जब्त किए। बरेली में चौकी चौराहा स्थित कार्यालय, नरियावल स्थित स्लाटर हाउस और उनके आवास पर भी सुबह नौ बजे टीम पहुंची। यहां से एआई शमामा एग्रो फूड्स, रहबर फूड इंडस्ट्रीज और मारिया फ्रोजन एग्रो फूड फर्म से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। कुछ जमीनों के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। टीम को पता चला कि शकील बरेली में नहीं है। इस पर एक टीम ने लखनऊ में छापा मारा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को प्रधान आयकर आयुक्त बरेली आ सकते हैं। वह जांच की वजह, संपत्ति, कारोबार, पूर्व के प्रकरण आदि के संबंध में जानकारी साझा कर सकते हैं।
शर्त उल्लंघन पर सील हो चुका स्लाटर हाउस
करीब एक महीने पहले शासन स्तर से हुई जांच में शकील कुरैशी के नरियावल स्थित स्लाटर हाउस में अनुबंध से ज्यादा पशु कटान की पुष्टि हुई थी। प्रकरण पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ने स्लाटर हाउस का लाइसेंस निरस्त करते हुए सील करने के निर्देश दिए थे। अगले ही दिन जिला पुलिस प्रशासन के साथ क्षेत्रीय अधिकारी ने सीलिंग की कार्रवाई की। पिछले दिनों सील खुलने का हल्ला भी मचा था।
कानपुर। आयकर विभाग की टीमों ने रिलायंस केमिकल और रिलायंस एग्जिम कंपनी के जाजमऊ स्थित गोदाम और कार्यालय में दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की। फर्मों का टर्नओवर 65 करोड़ मिला है। बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए गए हैं। फर्म के संचालक शादाब अहमद और नायाब अहमद हैं। इन्हें अहमद बंधु की नाम से जाना जाता है। इनकी फर्म चमड़ा कारोबारियों को बड़े स्तर पर केमिकल की सप्लाई करती है। यह केमिकल चमड़ा से ही जुड़े हैं। दो सप्ताह पहले ही आयकर विभाग की टीमों ने चमड़ा निर्यातक रहमान इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था।