दुबग्गा इलाके में नाले में मिले शव की शिनाख्त बुधवार को डूडा कॉलोनी निवासी ई-रिक्शा चालक फैयाज (45) के रूप में हुई।
लखनऊ ; पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। बिसरा सुरक्षित रखा है। परिचित मो. आरिफ ने बताया कि फैयाज मूलरूप दिल्ली का रहने वाला था और लखनऊ में पत्नी जहरुनिसा व चार बच्चों के साथ डूडा कॉलोनी में रहता था। 17 दिसंबर की देर शाम वह खाना खा रहा था। इस दौरान कॉल आई और वह फोन छोड़कर पैदल ही निकल गया। रात तक जब नहीं लौटा तो घरवालों ने खोजबीन की।
मो. आरिफ ने बताया कि कुछ पता न चलने पर बुधवार दोपहर जब दुबग्गा थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने गए तो पुलिस ने सोमवार को नाले में मिले शव की शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा। बुधवार शाम को पोस्टमार्टम हाउस गए तो शव की शिनाख्त फैयाज के रूप में की। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसकर मारने की बात सामने आई है। साथ ही सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। सामने से नाक फटी हुई थी। फैयाज की सौतेली बेटी भी है इसकी शादी अनवर नाम के युवक से हुई है। उससे कुछ दिन पहले कहासुनी भी हुई है।
हालांकि, घरवालों ने किसी से भी दुश्मनी व लेनदेन से इनकार किया है। परिवार में बेटा शुएब व तीन बेटियां हैं। इनमें से एक सौतेली बेटी है।