अखिलेश व उत्तम के विरुद्ध मानहानि मामले में परिवाद, इंटरनेट पर छिड़ी जंग पहुंची कोर्ट

इंटरनेट मीडिया पर सपा व भाजपा नेताओं के बीच छिड़ी जंग कोर्ट तक पहुंच गई है। भाजपा प्रवक्ता व अधिवक्ता राकेश चन्द्र त्रिपाठी का आरोप है कि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनके विरुद्ध लगातार अमर्यादित व अश्लील टिप्पणियां की जा रही हैं।

 

लखनऊ : इंटरनेट मीडिया पर सपा व भाजपा नेताओं के बीच छिड़ी जंग कोर्ट तक पहुंच गई है। भाजपा प्रवक्ता व अधिवक्ता राकेश चन्द्र त्रिपाठी का आरोप है कि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनके विरुद्ध लगातार अमर्यादित व अश्लील टिप्पणियां की जा रही हैं।

राकेश त्रिपाठी ने अपनी मानहानि को लेकर न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय, एमपी-एमएलए लखनऊ में समाजवादी मीडिया सेल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया है।

 

अखिलेश यादव व नरेश उत्तम पटेल को ठहराया जिम्मेदारट्विटर पर लगातार अनर्गल व अश्लील टिप्पणियों के लिए उन्होंने अखिलेश यादव व नरेश उत्तम पटेल को जिम्मेदार ठहराया है। राकेश त्रिपाठी का कहना है कि समाजवादी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से उनके वृद्ध माता-पिता तथा पत्नी को लेकर भी लगातार अश्लील व अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं।

नेताओं व समर्थकों के लिए आपत्तिजनक ट्वीटभाजपा के वरिष्ठ नेताओं व समर्थकों के लिए भी अमर्यादित व आपत्तिजनक ट्वीट किए जा रहे हैं। इसे लेकर नवंबर माह में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तथा दिसंबर माह में विभूतिखंड थाने में अलग-अलग लोगों की ओर से दो एफआइआर भी दर्ज कराई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *