ईमानदार मुख्यमंत्री के राज्य में ईमानदार पुलिसकर्मी का ये हाल?

प्रश्न यह उठता है कि आखिर ईमानदार मुकेश कुमार दूबे की पिटाई उसी के साथियों द्वारा क्यों की गई।सूत्र बताते हैं कि मुकेश कुमार दूबे की ईमानदारी ही उसकी पिटाई का कारण बनी ।

 लखनऊ : आवाज़ — ए — लखनऊ ! ( अनिल कुमार मेहता ) रायबरेली कारागार के ईमानदार वार्डन मुकेश कुमार दूबे का अपराध सिर्फ इतना है कि वह जेल वार्डन के पद पर कार्य करते हुए भी ईमानदार है। उपरोक्त विडिओ में उसकी पिटाई उसके सहकर्मी कारागार वार्डन 1-विजय कुमार सिंह 2-सौरभ वर्मा 3-परवेश सिंह 4-राजीव शुक्ला 5-जसवन्त तोमर सभी रायबरेली कारागार वार्डन हैं मुकेश कुमार दूबे को उसकी ईमानदारी की सजा दे रहे हैं।
प्रश्न यह उठता है कि आखिर ईमानदार मुकेश कुमार दूबे की पिटाई उसी के साथियों द्वारा क्यों की गई।सूत्र बताते हैं कि मुकेश कुमार दूबे की ईमानदारी ही उसकी पिटाई का कारण बनी । उसके साथी वार्डोंनो को यह नागवार गुजरा कि मुकेश कुमार दूबे ईमानदारी से अपना कार्य कर रहा है, कारागार में कैसे कार्य होता है यह बात किसी से छिपी नहीं है, मुकेश कुमार दूबे न अवैध कमाई करता था न अपने साथी वार्डोंनो को करने देता था
इसी बात से कुपित हो कर उसके साथी वार्डोंनो,विजय कुमार सिंह,सौरभ वर्मा, परवेश सिंह, राजीव शुक्ला, जसवंत तोमर आदि ने अपने साथी मुकेश कुमार दूबे पर हमला करके बुरी तरह से मारा पीटा खबर लिखे जाने तक मुकेश कुमार दूबे पर हमला करने वाले पांचों वार्डों पर रायबरेली की कोतवाली में अभियोग पंजीकृत हो गया है तथा पांचों वार्डनो को निलम्बित कर दिया गया है तथा पांचों वार्डन फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *