आसमान छूने लगी सोने की कीमत, आज ताबड़तोड़ बढे दाम; खरीदने से पहले चेक कर लें नया रेट

सोने की कीमत रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है। आज बाजार में सोने का दाम ताबड़तोड़ तरीके से बढ़ रहा है। भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के कीमत सहित कई अन्य चीजों पर निर्भर करती हैं।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क । मंगलवार को ढाई साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सोना बुधवार 4 जनवरी, 2023 को नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। इसके अलावा घरेलू बाजार में इनके दाम में ताबड़तोड़ उछाल दर्ज किया गया है।

खबर लिखे जाने तक तीन फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा भाव में एमसीएक्स पर 397 रुपये या 0.71 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह 55,927 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर तीन मार्च 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमत में भी 380 रुपये या 0.60 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 70,338 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी।

jagran

गौरतलब है कि 3 जनवरी को बाजार बंद होने पर सोने और चांदी की कीमतें क्रमश: 55,530 रुपये प्रति 10 ग्राम और 69,917 रुपये प्रति किलोग्राम थीं।

सातवें आसमान पर सोनाडॉलर इंडेक्स में 1 फीसदी का उछाल आया जिससे कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा। मेहता इक्विटीज के वीपी कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा कि बाजार का ध्यान अब फेड की 13-14 दिसंबर की नीतिगत बैठक के मिनटों के साथ-साथ इस सप्ताह जारी होने वाले अन्य आर्थिक आंकड़ों पर है। सुबह के सत्र में सोने की कीमतें ढाई साल के उच्च स्तर से पीछे हट गईं, क्योंकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कल बढ़त हुई। यह 1.10 प्रतिशत बढ़ गया, लेकिन बाद में टूटने भी लगा। चीन का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई कच्चे तेल और औद्योगिक धातुओं में मांग की चिंता से बुलियन की कीमतों का समर्थन कर सकता है। सोने को 56,000 रुपये पर रेजिस्टेंस और 55,000 रुपये पर सपोर्ट है। चांदी को 71,200 रुपये पर रेजिस्टेंस और 68,000 रुपये पर सपोर्ट है।

 

बाजार का ध्यान अब फेड की 13-14 दिसंबर की पॉलिसी मीटिंग मिनट्स की तरफ है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि सोना 56,000 रुपये के स्तर की ओर बढ़ सकता है।

jagran

दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,900 रुपये है।

जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 55,900 रुपये में बिक रहा है।

पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 55,800 रुपये है।

कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 55,750 रुपये है।

मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,750 पर बिक रहा है।

बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,800 रुपये का है।

हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 54,750 रुपये का है।

आज चंडीगढ़ में सोने की कीमत 55,900 रुपये है।

लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 55,900 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *